Posts

Showing posts with the label SOS call

Sushant Ke Dost Yuvraj Ka Bada Khulasa,Sushant Ke Piche Koi Pada Hua Tha !

Image
सुशांत के दोस्त युवराज का अबतक का सबसे बड़ा खुलासा, सुशांत के पीछे कोई पड़ा हुआ था! आखिर कौन है वो? मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सामने आए ड्रग एंगल के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले की सख्ती से जांच कर रही है। इस केस को गंभीरता से लेते हुए NCB ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। जो कि अभी जेल की हवा खा रही हैं। इसी बीच सुशांत के दोस्त युवराज एस सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिया चक्रवर्ती ने गिरफ्तारी से पहले मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत पर ड्रग्स का आदी होने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट पर कई सेलिब्रिटीज का गुस्सा फूटा था। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और एक्टर युवराज एस सिंह ने हाल ही में न्यूज 24 से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती के दावों पर उंगली उठाई है। युवराज एस सिंह का कहना है कि रिया चक्रवर्ती जबरदस्ती और बिना बताए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स दिया करती थीं। साथ ही एक्टर को स्लिपिंग पिल्स का भी आदी बना दिया गया था। जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में जा पहुंचे।  युवराज ने आगे बताया कि रिया अक...