Posts

Showing posts with the label Jordan

China Sold Faulty Weapons,Submarines,Boats To Pakistan And Other Countries.

Image
चीन ने इन देशों को लगाया चूना, बेच डाले खराब हथियार New Delhi:  चीन ने एक बार फिर चालबाज दिखाते हुए अपने दोस्‍त देशों को धोखा दिया है। चीन दुनिया का पांचवां सबसे बड़े हथियार निर्यातक है और वह सस्‍ते दामों पर सैन्‍य उपकरण बेचता है। लेकिन दोस्‍त देशों को बेचे गए उसके अधिकांश उपकरण खराब निकलने के बाद वह विवादों में घिर गया है। चीन अपने शीर्ष ग्राहकों के साथ बेल्ट और रोड इनिशिएटिव साझेदारों सहित कुल वैश्विक हथियारों के निर्यात का 5.5 प्रतिशत करता है। बीजिंग खुद को रूस के विकल्प के रूप में प्रस्तुत करता है। 2015-19 में एशिया और ओशिनिया में चीनी हथियारों के निर्यात में 74 प्रतिशत, अफ्रीका में 16 प्रतिशत और मध्य पूर्व में 6.7 प्रतिशत वृद्ध‍ि हुई है। चीन जिन देशों को हथियार भेजता है, उसकी संख्या में 2010-14 में 40 और वर्ष 2015-19 में 53 फीसदी वृद्ध‍ि हुई है। जिसमें अकेले 2015-19 में पाकिस्तान को उसने 35 प्रतिशत हथियार बेचे। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे चीन ने मित्र राष्ट्रों को खराब हथियार बेचकर चूना लगाया है। बांग्लादेश: चीन ने 2017 में बांग्लादेश में दो अप्रचलित 1970...