Posts

Showing posts with the label madhya pradesh

Congress Candidate Kamalnath Comment 'Item' on BJP Candidate Imarati Devi.

Image
कमलनाथ के आइटम कमेंट पर बवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- एमपी की महिलाएं सिखाएंगी सबक New Delhi:  मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की तैयारियों के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कह दिया, जिसके बाद से ही एमपी की सियासत गरमाई हुई है। सीएम शिवराज ने आज मौन व्रत रखने का ऐलान किया हैं तो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ को मध्‍य प्रदेश की महिलाएं सबक सीखाएंगी। कमलनाथ पर भड़के सीएम शिवराज ने कहा है कि कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का इस्तेमाल कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी है। कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में बीजेपी नेताओं ने आज एमपी में 2 घंटे का मौन व्रत रखने का ऐलान किया है। हालांकि बाद में कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि आइटम असम्मानजनक शब्द नहीं, मैं भी आइटम हूं, आप भी आइटम हैं। इमरती देवी उन पूर्व विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है। कमलनाथ की टिप...

Shadi Ke 6 Months Bad Jewar Lekar Bhag Gaya Tha Lutera Dulha, Interview Dene Aaya To Fansa.

Image
शादी के 6 महीने बाद जेवर लेकर भाग गया था लुटेरा दूल्हा, नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आया तो फंसा एक महिला अपने लुटेरे दूल्हे को सीधी तरह नहीं पकड़ पाई तो उसने पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस की भी समझ में नहीं आ रहा था कि लुटेरे को कैसे पकड़ा जाए. लेकिन फिर पुलिस ने जाल बिछाकर आखिर उसे पकड़ ही लिया. यह मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का है 2/5 दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, महिला की शादी नवंबर 2018 में , के माध्यम से आरोपी राजेश मन्ना से हुई थी. शादी के 6 महीने बाद पुणे का रहने वाला राजेश मन्ना दुल्हन के 6 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया.  3/5 मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने लुटेरे दूल्हे राजेश मन्ना के खिलाफ 2019 में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी थी. इस मामले में जिला विधिक प्राधिकरण भी महिला की मदद के लिए सामने आया.   4/5 इसके बाद जनवरी 2020 में गुमशुदगी की जगह फ्रॉड की एफआईआर में बदल गई. उसके बाद पुणे वाले ठिकाने पर पुलिस कई बार गई लेकिन न तो वहां आरोपी मिला और न उसकी बहन. इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल को एक कंपनी का ऑनर बनाकर आरोपी को नौकरी का झांसा दिया गया. 5/5 दूल्हे को भोपा...