Posts

Showing posts with the label rakulpreet

Drug Case: Bollywood Actress Shradha Kapoor Use Krti Thi CBD Oil, Investigation Jari.

Image
ड्रग केस: CBD ऑयल का इस्तेमाल करती थीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर Mumbai:  बॉलीवुड में फैले ड्रग रैकेट को लेकर NCB लगातार छापेमारी कर रही है। NCB ने अबतक कई ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके जरिए कई सुपरस्टार्स के चेहरे बेनकाब होते हुए नजर आ रहे हैं। इसी मामले में अब जया शाह ने भी NCB पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने श्रद्धा कपूर का नाम लेते हुए उन्हें ड्रग सप्लाई की बात कुबूली है। जया साहा ने NCB के सामने कई ऐसे खुलासे किए हैं। जिसकी वजह से कई सुपरस्टार्स सवालों के घेरे में आ गए हैं। वहीं जया ने श्रद्धा कपूर को लेकर ये दावा किया है कि वो  CBD OIL  का सेवन कर रही थीं। साहा ने जांच एजेंसी को बताया कि उसने ही श्रद्धा कपूर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सीबीडी ऑइल का इंतजाम किया था। सीबीडी एक ऐसा ड्रग है जो कि भारत में बैन है।  जया साहा के अलावा फॉर्महाउस के बोटमैन ने भी श्रद्धा को लेकर बड़ा बयान दिया है। एनसीबी की पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि श्रद्धा कपूर उस पार्टी में शामिल हुईं जहां पर गांजा का इस्तेमाल हुआ था। जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्...

Drugs Angle Me Naam Aane Ke Baad Actree Rakul Preet Singh Pahunchi Dehi High Court.

Image
मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अफरा-तफरी मची हुई है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती के जरिए इस केस में कई खुलासे किए गए हैं। साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की कई यंग एक्ट्रेसेज पर भी ड्रग लेने का आरोप लगाया है। इन्हीं नामों में एक नाम एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भी है। जो इसके खिलाफ दिल्ली हाइकोर्ट जा पहुंची हैं। ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाकर मांग की है कि जिस तरह से उनका नाम घसीटा जा रहा है उससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हालांकि रिया चक्रवर्ती के जिस बयान के आधार पर रकुल प्रीत के खिलाफ ड्रग्स लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं वो रिया चक्रवर्ती कोर्ट में अपने बयान से मुकर चुकी हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कोर्ट में NCB पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने ये सभी बयान NCB के दबाव में दिए हैं।  रकुल प्रीत सिंह की शिकायत पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। साथ ही ये खबरें भी सामने आई हैं कि रिया चक्रवर्ती के बयान के आधार पर NCB जल्द ही इन स...