Posts

Showing posts with the label zareen khan

Zareen Khan Ne Leelawati Hospital Ko Lagai Fatkaar, Boli- 'Hospital Ko Business Bna Rakha Hai.'

Image
  जरीन खान ने लीलावती हॉस्प‍िटल को लगाई फटकार, बोलीं- 'बिजनेस बना रखा है' जरीन ने बताया कि उनके बूढ़े नाना की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई थी जिस कारण उन्हें रात में लीलावती अस्पताल लेकर जाना पड़ा. जहां हॉस्प‍िटल स्टाफ ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए तुरंत इलाज करने से मना कर दिया जबकि नाना को तुरंत इलाज की जरूरत थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने एक वीड‍ियो शेयर कर लीलावती अस्पताल को फटकार लगाई है. उन्होंने बीती रात अपने नाना के इलाज को लेकर हुए वाकये को सुनाया है. जरीन ने बताया कि उनके 87 वर्षीय बूढ़े नाना की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई थी जिस कारण उन्हें रात में अस्पताल लेकर जाना पड़ा. जहां हॉस्प‍िटल स्टाफ ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए तुरंत इलाज करने से मना कर दिया जबकि उनके नाना को तुरंत इलाज की जरूरत थी.  जरीन ने वीड‍ियो में कहा- 'नाना की तबीयत अचानक रात में बहुत खराब हो गई तो मैं, मामू और बहन के साथ उन्हें लीलावती हॉस्प‍िटल लेकर गईं. उन्होंने इमरजेंसी में जाने से पहले बेसमेंट में एक कोविड वार्ड बनाया है जहां पहले स्क्रीनिंग करनी होती कोविड है या नहीं इसकी. हम वहा...