Posts

Showing posts with the label murder

Terrorists Attack In Jammu-Kashmir, Terrorists Killed 3 BJP Workers In Kulgam.

Image
जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, बीजेपी के 3 कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा New Delhi:  जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अपनी घिनौनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। घबराए आतंकी अब बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं, जिससे पता चलता है कि सेना का भय उनके सीने में है। देर शाम कुलगाम में आतंकियों ने घात लगाकर तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उस वक्‍त हमला बोल दिया जब वे अपने घर जा जा रहे थे। गोली लगने से तीनों बीजेपी कार्यर्ताओं की मौत हो गई। हमले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हमले के बाद एक बार फिर से कश्मीर में बीजेपी के नेताओं में दशहत बन गई है।  - वाहन से आए थे आतंकी पुलिस सेना के साथ मिलकर इलाके के एक-एक घर की तलाशी ले रही है। बताया गया है कि आतंकी एक वाहन पर सवार होकर आए थे। हमला करने के बाद मौके से भाग गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी घाटी में कई बीजेपी नेताओं पर आतंकी हमला कर मौत के घाट उतारा जा चुका है। इससे डरकर कई बीजेपी पदाधिकारी अपने पद से इस्‍तीफा भी दे चुके हैं। बता दें कि गत...

Nikita Murder Case: Murderer Tossif Belongs To Political Backgrounds And His Mother Forced Nikita To Change Her Religion.

Image
Nikita Murder Case: राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता आरोपी तौसीफ, धर्म बदलवाकर करना चाहता था शादी New Delhi:  हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश है। हालांकि पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है। निकिता के पिता ने आरोपी तौसीफ की मां पर आरोप लगाया है। निकिता के पिता का कहना है कि आरोपी तौसीफ की मां फोन कर-करके निकिता पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालती थी। निकिता के पिता का कहना है कि यह सिलसिला उस वक्त से चल रहा था जब 2018 में तौसीफ ने पहली बार निकिता का अपहरण किया था। साथ ही उनका कहना है कि पहली बार जब बच्ची का अपहरण हुआ था तो उसे छुड़ा लिया गया था। लेकिन उस हादसे के बाद से ही तौसीफ की मां बार-बार निकिता को फोन कर कहती थी कि तुम हमारा धर्म कबूल कर लो। अब तुमसे कौन शादी करेगा। तुम्हारा अपहरण भी हो गया है और अब तुम्हारा क्या होगा। तुम हमारा धर्म कबूल कर मेरे बेटे की हो जाओ। दरअसल निकिता तोमर मर्डर केस का मुख्य आरोपी तौसिफ राजनीतिक ...

Bihar: Bikers Fired And Killed Candidate Shrinarayan singh From Shivhar,Bihar.

Image
Bihar Elections 2020: बिहार में शिवहर से प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या, बाइक सवारों ने दागी गोलियां New Delhi:  बिहार के सीतामढ़ी जिले में शिवहर से प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मार दी गई। जिससे उनकी मौत हो गई।  उनके एक समर्थक की भी गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि समर्थक बनकर काफिले में चल रहे बाइक सवार दो लोगों ने उन पर गोलियां दाग दीं।  सीतामढ़ी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। गोली चलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वोट मांगने के दौरान अपराधियों ने इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। यह घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के हथसार गांव की है। श्रीनारायण सिंह पर बिहार में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। उनका इतिहास आपराधिक रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी जमकर ताल ठोक रहे हैं। श्रीनारायण सिंह जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट से मैदान में थे।  शिवहर सीट से लोजपा से जिलाध्यक्ष विजय पांडेय, द प्लूरल पार्टी से रंजीव कुमार झा, ऑल इंडिया फॉरवार्ड ब्लॉक से नथुनी महतो व राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी के मंतजीर आलम के अलावा निर्द...

Why Rahul-Priyanka Gandhi Keep Silent on 6 year's old Girl Rape Case in Punjab.

Image
पंजाब में मासूम से हैवानियत पर सियासत, बीजेपी ने पूछा- राहुल-प्रियंका चुप क्‍यों New Delhi:  पंजाब के होशियारपुर में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत के बाद सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने होशियारपुर में 6 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या मामले में राहुल-प्रियंका और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हाथरस मामले पर आंदोलन करने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी होशियारपुर पर चुप क्यों हैं और वहां क्यों नहीं जाते। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि पंजाब में बिहार की बेटी के साथ दरिंदगी हुई है और वहां कांग्रेस की सरकार है। बीजेपी ने तेजस्वी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार की बेटी के साथ अत्याचार पर चुप रहने वाले राहुल के साथ वो प्रचार क्यों कर रहे हैं। जावेड़कर ने कहा, 'होशियारपुर के टांडा गांव में बिहार की छह वर्षीय दलित लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या बहुत ही चौंकाने वाली है। राजनीतिक दौरों पर जाने के बजाय राहुल गांधी को टांडा व राजस्थान का दौरा करना चाहिए और महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं का संज्ञान लेना चाहिए।' उन्‍होंने कहा, "न...

U.P. Me Hathras Ke Bad Bhadoi Me Nabalig Ladki Se Rape Aur Murder.

Image
यूपी: हाथरस के बाद भदोही में नाबालिग लड़की से दरिंदगी, सिर कुचलकर मौत के घाट उतारा       New Delhi:  उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर हो रही आपराधिक घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं। सरकार महिला सुरक्षा के कितने भी दावे क्यों ना कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। हालत यह है कि महिलाएं भी अपने आपको अब महफूज नहीं समझ रही हैं। अभी हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत की चिता ठंडी भी नहीं हुई, लेकिन इस बीच भदोही में एक नाबालिग दलित लड़की की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामना आया है। भदोही में हत्या सिर कुचलकर की गई है। लड़की के घरवालों का आरोप है कि बलात्कार के बाद उनकी बेटी को मार दिया गया। घटना भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र की है, जहां चकराजाराम तिवारीपुर गांव में दोपहर के वक्त 14 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की घर से निकलकर पास के खेत में शौच के लिए गई थी, लेकिन काफी देर तक वो वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने खेत की तरफ जाकर देखा तो खून से सनी उसकी लाश वहां पड़ी थी। उसका सिर कुचलकर निर्मम तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पर...

Sushant Singh Ki Hua Murder, News 24 Pr Witness Ne Kiya Khulasha.

Image
सुशांत की हुई हत्या, न्यूज 24 पर चश्मदीद का बड़ा और सनसनीखेज खुलासा ! दीपक दुबे, मुंबई:  अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अब तक का सबसे बड़ा और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस पूरे मामले में पहली बार ऐसा चश्मदीद सामने आया है जिसने सुशांत की डेडबॉडी को सिर से पैर तक देखने के बाद दावा किया है कि ये खुदकुशी का केस नहीं। खुलासा ये कि पोस्टमॉर्टम के दौरान सुशांत के गले में कई सारी सुइयां चुभोने के निशान दिखाई दिए थे। ये दावा एक चश्मदीद ने किया है। इस चश्मदीद का दावा है कि उसे खुद कूपर हॉस्पिटल के स्टाफ ने बुलाया था। इस चश्मदीद के मुताबिक सुशांत के पैर की हड्डी टूटी हुई थी। गर्दन पर सुईयों के निशान थे और ज़ुबान अंदर की ओर थी, जबकि फांसी लगाने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं होता। सुशांत सिंह  केस में 24 के कैमरे पर चश्मदीद का बड़ा खुलासा न्यूज़ 24 के कैमरे पर इस चश्मदीद ने दावा किया है कि सुशांत की हत्या हुई है और पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद डॉक्टर्स ने ख़ुद उसके सामने ये कहा था कि ये तो हत्या है। सुशांत सिंह राजपूत के जिस मामले को अब तक सुसाइड मिस्ट्री माना जा रहा था, उस केस में अब सीधे सीधे...