Posts

Showing posts with the label NCB

Bollywood Actress Buying Drugs Caught Red Handed,Drug Peddler Arrested Also

Image
NCB Raid: ड्रग खरीदते रंगे हाथ पकड़ी गई मशहूर अभिनेत्री, पैडलर भी अरेस्ट Mumbai:   NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार की रात को मुम्बई के वर्सोवा इलाके में 2 जगहों पर छापेमारी कर टीवी जगत से जुड़ी एक अभिनेत्री और पैडलर को गिरफ्तार किया है । NCB सूत्रों की मानें, तो इस एक्ट्रेस को रंगे हाथ NCB के अधिकारियों ने ड्रग खरीदते हुए वर्सोवा इलाके से पकड़ा है। इन सभी को रविवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुशान्त सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही NCB की लगातार छापेमारी जारी है। एक के बाद एक बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में NCB को टिप मिली थी कि टीवी की एक एक्ट्रेस ड्रग का सेवन करती है साथ ही खरीदती भी है। सादे ड्रेस में अधिकारियों ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है। इस अभिनेत्री व पैडलर के पास से अलग-अलग तरह के ड्रग्स बरामद हुए है। NCB ने कुल 5 लोगों को हिरासत में लेकर इस वक्त पूछताछ कर रही है। अभिनेत्री का नाम प्रीतिका चौहान है और वह 'संकटमोचन महाबली हनुमान' जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं। ...

Bombay Highcourt Me NCB Ka Bada Khulasa, Drug Supply Me Shamil Thi Rhea Chakrawarti.

Image
बॉम्बे हाईकोर्ट में NCB का बड़ा खुलासा-ड्रग तस्करी में शामिल थीं रिया चक्रवर्ती, जमानत हो रद्द Mumbai:  सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग एंगल की वजह से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती हवालात के पीछे जा पहुंची हैं। हाल ही में सेशन कोर्ट ने एक्ट्रेस की ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। वहीं रिया और शौविक की तरफ से एक जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में भी लगाई गई है। जिसपर सुनवाई जारी है। वहीं रिया और शौविक की जमानत याचिका के खिलाफ NCB ने भी एक याचिका दायर की है। जिसमें रिया और शौविक को नामचीन हस्तियों और ड्रग्स पैडलर से जुड़े मादक पदार्थों के सक्रिय समूह का सदस्य बताया गया है। हलफनामे में कहा गया है कि इसीलिए एजेंसी ने रिया और शौविक के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की कठोर धारा 27ए के तहत मामला दर्ज किया है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की ओर से दाखिल जवाब में कहा गया  कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि रिया ने ड्रग तस्करी को फाइनेंस किया। वॉट्सऐप चैट, मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड डिस्क से निकाले गए रिकॉर्ड बताते हैं कि रिया चक्रवर्ती ना केव...

Sushant Ke Dost Yuvraj Ka Bada Khulasa,Sushant Ke Piche Koi Pada Hua Tha !

Image
सुशांत के दोस्त युवराज का अबतक का सबसे बड़ा खुलासा, सुशांत के पीछे कोई पड़ा हुआ था! आखिर कौन है वो? मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सामने आए ड्रग एंगल के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले की सख्ती से जांच कर रही है। इस केस को गंभीरता से लेते हुए NCB ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। जो कि अभी जेल की हवा खा रही हैं। इसी बीच सुशांत के दोस्त युवराज एस सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिया चक्रवर्ती ने गिरफ्तारी से पहले मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत पर ड्रग्स का आदी होने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट पर कई सेलिब्रिटीज का गुस्सा फूटा था। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और एक्टर युवराज एस सिंह ने हाल ही में न्यूज 24 से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती के दावों पर उंगली उठाई है। युवराज एस सिंह का कहना है कि रिया चक्रवर्ती जबरदस्ती और बिना बताए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स दिया करती थीं। साथ ही एक्टर को स्लिपिंग पिल्स का भी आदी बना दिया गया था। जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में जा पहुंचे।  युवराज ने आगे बताया कि रिया अक...

Drugs Case Me Deepika Ka Naam Samne Aaya, Investi. Ke Liye Ranveer Ke Sath Mumbai Pahunchi.

Image
ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद टेंशन में दीपिका, पूछताछ के लिए रणवीर ​संग पहुंची मुंबई New Delhi:  ड्रग्स मामले (Drugs case) में नाम सामने आने के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) गोवा से मुंबई पहुंच गई हैं। बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज में शुमार दीपिका पादुकोण 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। दीपिका ने एनसीबी के समन का जवाब देते हुए बताया कि वे कल यानी शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर नहीं जाएंगी, वे शनिवार को ऑफिस पहुंचेंगी।  मुंबई पहुंचने पर दीपिका के साथ उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer singh) भी नजर आए। एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के घेरे में उन्हें देखा गया। उनके घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आईं थीं। चैट में दीपिका पूछ रही थीं- माल है क्या? अब दीपिका को एनसीबी के सामने ड्रग्स को लेकर तीखे सवालों का जवाब देना होगा। एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका पादुकोण काफी टेंशन में हैं। दीपिका ने अपने परिवारवालों और लीगल टीम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। हालांकि दीपिका की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। दीपिका के...

Drug Case: Bollywood Actress Shradha Kapoor Use Krti Thi CBD Oil, Investigation Jari.

Image
ड्रग केस: CBD ऑयल का इस्तेमाल करती थीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर Mumbai:  बॉलीवुड में फैले ड्रग रैकेट को लेकर NCB लगातार छापेमारी कर रही है। NCB ने अबतक कई ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके जरिए कई सुपरस्टार्स के चेहरे बेनकाब होते हुए नजर आ रहे हैं। इसी मामले में अब जया शाह ने भी NCB पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने श्रद्धा कपूर का नाम लेते हुए उन्हें ड्रग सप्लाई की बात कुबूली है। जया साहा ने NCB के सामने कई ऐसे खुलासे किए हैं। जिसकी वजह से कई सुपरस्टार्स सवालों के घेरे में आ गए हैं। वहीं जया ने श्रद्धा कपूर को लेकर ये दावा किया है कि वो  CBD OIL  का सेवन कर रही थीं। साहा ने जांच एजेंसी को बताया कि उसने ही श्रद्धा कपूर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सीबीडी ऑइल का इंतजाम किया था। सीबीडी एक ऐसा ड्रग है जो कि भारत में बैन है।  जया साहा के अलावा फॉर्महाउस के बोटमैन ने भी श्रद्धा को लेकर बड़ा बयान दिया है। एनसीबी की पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि श्रद्धा कपूर उस पार्टी में शामिल हुईं जहां पर गांजा का इस्तेमाल हुआ था। जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्...

Rhea Chakrawati Ki Jamanat Yachika Kharij, 6 Oct Tak Jail Me Rahegi Actress.

Image
रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, 6 अक्टूबर तक जेल में रहेंगी एक्ट्रेस       मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। सुशांत ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। आज एक्ट्रेस की कस्टडी खत्म होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेशन कोर्ट में पेश किया गया था। सेशन कोर्ट के अलावा एक्ट्रेस ने हाईकोर्ट में भी अर्जी लगाई है। जिसपर कल सुनवाई होनी है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद NCB ने 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं अगर रिया चक्रवर्ती इस मामले में दोषी साबित हो जाती हैं तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है।  सेशन कोर्ट से रिया की अर्जी 2 बार खारिज हो चुकी है।  सूत्रों के मुताबिक एनसीबी को रिया से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। ड्रग्स केस में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम भी सामने आ चुका है। जिस पर NCB कभी भी शिकंजा कस सकती है। वहीं इस मामले में अबतक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एनसीब...

Drugs Case Me Deepika Padukon Ka Naam Aaya Samne, Chatting Me Poocha - Maal Hai Kya?

Image
ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण के नाम का खुलासा, चैट में पूछा- माल है क्या? सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से शुरू हुई बॉलीवुड में ड्रग कार्टेल की पड़ताल अब इंडस्ट्री के कई बड़े नामों तक पहुंचती दिखाई दे रही है. हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत सामने आई है. जया सुशांत की टैलेंट मैनेजर थीं जिससे NCB ने पूछताछ की है. जया की Whatsapp चैट में इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था जो जया से सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं. दीपिका का एक चैट मिला है जिसमें वह जया शाह की कंपनी क्वान की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं. एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक जया शाह और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर कुछ चैट्स मिले हैं. बता दें कि क्वान कंपनी का कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस से संपर्क रहा है जिसमें दीपिका का नाम भी शामिल है. अब कंगना ने अप्रत्यक्ष रूप से दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि अमीर स्टार किड्स अपने मैनेजर से पूछते हैं- माल है क्या. कंगना ने ट्वीट किया, 'मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशी...

Sushant Ke Ghar Supply Hota Tha 3 Countries Ka Drug Mahanga Drugs! Jnach Me Juti NCB.

Image
मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सलाखों के पीछे जा पहुंची हैं। साथ ही इस मामले में अबतक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई नामों के साथ ये जानकारी भी सामने आ रही है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी ड्रग का सेवन किया करते थे। जिसके बाद हाल ही में NCB ने एक्टर के फार्महाउस पर छापेमारी की थी और अब NCB सूत्रों से जुड़ी की बड़ी जानकारियां सामने आई हैं।   NCB सुत्रों के मुताबिक, सुशांत के लिए विदेश से ड्रग्स मंगाए जाते थें। जिसमें नीदरलैंड का एम्स्टर्डम शहर, कैनेडा और युके जैसे जगह शामिल हैं। खबरें ये भी हैं कि रिया और सुशांत दोनों को ही हाई क्वालिटी के BUDS का सेवन करना पसंद था। यही वजह है कि वो नीदरलैंड का एम्स्टर्डम शहर, कैनेडा और युके जैसी जगहों से BUDS मंगाते हैं। ये वही देश हैं जहां दुनियां के सबसे महंगे और ऊंचे दर्जे का BUDS मिलता है। ड्रग्स माफिया डिमांड के हिसाब से इन हाई क्वालिटी 'बड्स' की तस्करी कर भारत लाते हैं और फिर पेडलर्स के जरिए बड्स को डिस्ट्रीब्यूट करते हैं। रिया चक्रवर्ती भी खास मौकों पर 'बड्स...

Drugs Angle Me Naam Aane Ke Baad Actree Rakul Preet Singh Pahunchi Dehi High Court.

Image
मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अफरा-तफरी मची हुई है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती के जरिए इस केस में कई खुलासे किए गए हैं। साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की कई यंग एक्ट्रेसेज पर भी ड्रग लेने का आरोप लगाया है। इन्हीं नामों में एक नाम एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भी है। जो इसके खिलाफ दिल्ली हाइकोर्ट जा पहुंची हैं। ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाकर मांग की है कि जिस तरह से उनका नाम घसीटा जा रहा है उससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हालांकि रिया चक्रवर्ती के जिस बयान के आधार पर रकुल प्रीत के खिलाफ ड्रग्स लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं वो रिया चक्रवर्ती कोर्ट में अपने बयान से मुकर चुकी हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कोर्ट में NCB पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने ये सभी बयान NCB के दबाव में दिए हैं।  रकुल प्रीत सिंह की शिकायत पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। साथ ही ये खबरें भी सामने आई हैं कि रिया चक्रवर्ती के बयान के आधार पर NCB जल्द ही इन स...

K.J. Ne Kabool Kiya, Maine Hi Sushant Ke Ghar Kareeb 15 Bar Drugs Ki Supply Ki Hai.

Image
मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग एंगल में सबसे अहम करमजीत सिंह आनंद उर्फ KJ की मानी जा रही है। करमजीत सिंह की उम्र 23 साल है और उनके पास के गांजा और चरस मिला है। अब NCB सूत्रों के जरिए केजे को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, केजे ने पूछताछ में तकरीबन 150 नामों का खुलासा किाय है। इन 150 लोगों की लिस्ट में केजे के हाई प्रोफाइल क्लाइंट्स शामिल हैं। साथ ही इसमें बड़े ड्रग्स सप्लायर्स और पेडलर्स के भी नाम आए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में ड्रग्स का सेवन करने वाली सिने जगत की कई हस्तियां भी हैं। जो केजे के क्लाइंट हैं। साथ ही केजे ने ये भी कुबूला हैं की वो खुद करीब 15 बार सुशांत के यहां ड्रग्स सप्लाई कर चुका हैं।  खबरें हैं कि केजे, मुंबई और गोवा में सक्रिय ड्रग्स माफिया के सीधे संपर्क में था। जिन 150 लोगों के नाम केजे ने बताया हैं उसे एनसीबी क्रॉस वेरीफाई कर रही है। जरुरत पड़ने पर इनमें से कुछ लोगों को एनसीबी पूछताछ के लिए समन भी भेजेगी। बता दें कि सुर्यदीप ने केजे की पहचान शौविक से कराई थी और बाद में वह SSR के लिए ड्रग्स सप्लाई करने लग गया। ...