स्वदेशी Covaxin के Phase-3 Trials Start, 'Shortest Time' में सभी भारतीयों को Vacine लगाने के लिए ICMR बना रहा है प्लान
कोरोनावायरस (कोविड-19) के केसेस पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में ही एक्टिव केस तेजी से बढ़कर आठ लाख के आंकड़े के करीब पहुंच चुके हैं। इसे देखते हुए भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वैक्सीन का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। आइए, जानते हैं भारत और दुनियाभर में वैक्सीन को लेकर क्या कुछ नया हुआ है- कोवैक्सिन के फेज-3 ट्रायल्स शुरू भारत के स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन के फेज-3 ट्रायल्स शुरू हो गए हैं। फेज-1 ट्रायल्स के नतीजे बता रहे हैं कि इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है। ट्रायल्स के मुख्य जांचकर्ता डॉ. ई. वेंकटा राव ने कहा कि फेज-1 में यह देखने की कोशिश की जा रही थी कि वैक्सीन से पर्याप्त एंटीबॉडी शरीर में बनते हैं या नहीं। पहला डोज देने के 14 दिन बाद दूसरा डोज दिया गया था। ब्लड सैम्पल भी लिया गया ताकि खून में एंटीबॉडी की पहचान की जा सकें। 28वें, 42वें, 104वें, 194वें दिन भी ब्लड सैम्पल लिया जाएगा। भारत में इस समय अहमदाबाद के जायडस कैडिला के वैक्सीन ZyCOV-D के भी फेज-1/2 ट्रायल्स चल रहे हैं। वहीं, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोशील्ड कोविड-19 वैक्सीन के फेज...