Posts

Showing posts with the label killed

BJP Worker's Killer Terrorist Hijbul Mujahiddin Chief DR. Safulla Killed By Indian Army.

Image
बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं के हत्यारे हिजबुल चीफ सैफुल्ला का सफाया Shri Nagar:  जम्मू कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। तीन दिन पहले भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं के हत्यारे हिजबुल मुजाहिदीन चीफ डॉ. सैफुल्ला को सेना ने मार गिराया। जबकि मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के रंगरेथ इलाके में गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी सहयोगी को जिंदा गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने DailyKhabare24 को बताया कि हिजबुल के मुख्य कमांडर को मार गिराया गया है, जबकि एक आतंकवादी सहयोगी को मुठभेड़ में जिंदा पकड़ा गया है। इस साल मई में रेयाज नाइकू के मारे जाने के बाद डॉ. सैफुल्लाह ने हिजबुल प्रमुख का पद संभाला। इससे पहले पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने रंगरेथ में एक घेरा और तलाशी अभियान चलाया।  जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपते हुए आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए बलों पर गोलीबारी की। जम्मू कश्मीर पुलिस की हार्ड इंटेलीजेंस की बदौलत यह कामयाबी मिली है। वह दो दिन पहले भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे का व्यक्ति था। पुलिस ने कहा, यह ...

Knife Attack Once Again In France,Teacher Killed By Knife Attacker.

Image
फ्रांस में एक बार फिर चाकूबाजी से सनसनी, महिला का गला रेतकर हत्या, 2 की मौत, कई घायल New Delhi:  फ्रांस इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही हिस्ट्री टीचर सैमुअल पैटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद फ्रांस कट्टरपंथियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुअल मैक्रॉन के 'इस्लामिक आतंकवाद' के बयान के बाद से ही फ्रांस लगातार निशाने पर है। इस बीच फ्रांस के नीस शहर में चाकूबाजी (Knife Attack) की एक बार फिर घटना सामने आई है। घटना नीस के चर्च में होना बताई जा रही है। एक अटैकर ने महिला का गला रेतकर हत्या कर दी। साथ ही कई अन्य लोगों पर भी हमला बोल दिया। जिससे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए।  शहर के मेयर ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को घटना के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के लिए कहा है। मेयर ने कहा, हमारे नगरपालिका पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया, जिन्होंने नॉट्रे डेम सेक्टर में चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मेयर ने इसे आतंकी घटना करार दिया है।  मेयर ने कहा, मैं नीस के लोगों से पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को काम करने के लिए क्षेत्र में...

J & K Me Military Ke Action Se Bokhlaye Terrorists Ne Vakeel Ko Goliyo Se Maara.

Image
जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने वकील को गोलियों से भूना New Delhi:  जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई से घबराए आतंकी अब बेकसूर लोगों को निशाना बना रहे हैं। एक दिन पहले बीडीसी सदस्य की हत्या और आज श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबर कादरी को आतंकियों ने गोली मारी है। गोली मारे जाने पर बाबर कादरी की मौके पर ही मौत हो गई। बाबर कादरी को किन आतंकियों ने गोली मारी, अभी इसका पता नहीं लगा है। घटना श्रीनगर के हवाल इलाके की हैं. यहाँ ही बाबर कादरी की हत्या की गई। बाबर कादरी को आतंकियों ने क्यों मारा, अभी इसका पता नहीं लग सका है। बाबर कादरी के घर सुरक्षा बल पहुँच गए हैं, जबकि जहां पर गोली मारी गई उस इलाके में भी सुरक्षा बल पहुंचे हुए हैं।

Extra Marital Affair With Husband's Friend. Wife's Lover Killed Husband By Rockstone Hitting & Create Seen Like Accident

Image
  अवैध संबंध में हत्या: पत्नी को प्रेमी से मिलने के लिए मना करता था पति, प्रेमी ने शराब पिलाकर की हत्या, फिर रची रोड एक्सीडेंट की साजिश कोटपूतली पुलिस ने लालाराम मीणा हत्याकांड का खुलासा किया। लालाराम की पत्नी के प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात की थी। जयपुर ग्रामीण जिले के काेटपूतली इलाके में दो दिन पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझी मास्टरमाइंड प्रेमी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त पिकअप बरामद 15 दिन पहले भी किया गया था प्रेमिका के पति लालाराम मीणा की हत्या का प्रयास ग्रामीण जिले में कोटपूतली थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुए लालाराम मीणा हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी। मामले में मंगलवार को मास्टरमाइंड समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की यह वारदात अवैध संबंध की वजह से रची गई थी। इसमें लालाराम की पत्नी के मुख्य आरोपी से नाजायज रिश्ता था। उसने प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या को सड़क हादसे का रूप देने की साजिश रची। लेकिन पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी और गहन पूछताछ के बाद वारदात का खुलासा कर दिया। 22 अगस्त को कोटपूतली के राजनोत रोड पर स्कूटी ...