Posts

Showing posts with the label Kanta Prasad

'BABA KA DHABA' Owner Kanta Prasad Said: Peoples Abusing Me In My 80's Age.

Image
  'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद बोले-80 की उम्र में मिल रही हैं गालियां New Delhi:  सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आए दिल्ली के मालवीय नगर का 'बाबा का ढाबा' एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है। #BabaKaDhaba के मालिक 80 वर्षीय कांता प्रसाद की ओर से यूट्यूबर गौरव वासन पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने और गौरव द्वारा उनके खिलाफ मानहानि का दावा ठोके जाने के बाद अब केस नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद, उनके वकील और मैनेजर द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में बाबा की ओर से यूट्यूबर गौरव वासन पर पैसे की हेराफेरी करने के आरोप फिर से लगाए गए। वहीं बुजुर्ग बाबा ने कहा कि 80 साल की उम्र में मुझे गालियां दी जा रही हैं। उनके वकील का कहना है कि लोग बाबा के साथ गाली गलौज कर रहे हैं। मैसेज पर भी गालियां लिख कर भेजी जा रही हैं। क्योंकि लोगों को ऐसा लग रहा है कि बाबा को जब पैसा मिल गया तो क्यों नहीं बोल देते?  बाबा के वकील प्रेम जोशी ने आरोप लगाया कि बाबा को हिसाब नहीं दिया गया, यह केवल मिस कम्युनिकेशन है, फिलहाल मामले की जांच की जा र...