Posts

Showing posts with the label SIT

U.P. Bikru Encounter: 37 Police Personnels Face Action Over Alleged Links Of Gangster Vikas Dubey.

Image
बिकरू हत्याकांड: 37 पुलिसवालों पर होगी कार्रवाई New Delhi:  बिकरू हत्याकांड मामले में  37 पुलिसवालों पर कार्रवाई कि सिफारिश की गई है। इन लोगों पर गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर सूचनाएं लिक करने का आरोप है। यूपी के गृह विभाग ने कानपुर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से 37 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कथित तौर पर मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के साथ संबंध रखने या कर्तव्य की अवहेलना करने के मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।  अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरिराम शर्मा और डीआईजी रवींद्र गौड़ वाले तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बिकरू में 8 पुलिस कर्मियों के हत्याकांड में पुलिस की भूमिका की जांच की थी। दुबे ने पुलिस की टीम पर तब हमला किया था, जब वह उसे गिरफ्तार करने के लिए बिकरू गांव गई थी। बाद में दुबे और उसके 5 सहयोगियों को स्पेशल टास्क फोर्स ने अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया था। एसआईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 37 पुलिसकर्मी जो कानपुर में थे या तैनात हैं, उन्होंने दुबे को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी लीक कर दी थी। इन 37 में से 8...

Nikita Murder Case: Murderer Tossif Belongs To Political Backgrounds And His Mother Forced Nikita To Change Her Religion.

Image
Nikita Murder Case: राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता आरोपी तौसीफ, धर्म बदलवाकर करना चाहता था शादी New Delhi:  हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश है। हालांकि पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है। निकिता के पिता ने आरोपी तौसीफ की मां पर आरोप लगाया है। निकिता के पिता का कहना है कि आरोपी तौसीफ की मां फोन कर-करके निकिता पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालती थी। निकिता के पिता का कहना है कि यह सिलसिला उस वक्त से चल रहा था जब 2018 में तौसीफ ने पहली बार निकिता का अपहरण किया था। साथ ही उनका कहना है कि पहली बार जब बच्ची का अपहरण हुआ था तो उसे छुड़ा लिया गया था। लेकिन उस हादसे के बाद से ही तौसीफ की मां बार-बार निकिता को फोन कर कहती थी कि तुम हमारा धर्म कबूल कर लो। अब तुमसे कौन शादी करेगा। तुम्हारा अपहरण भी हो गया है और अब तुम्हारा क्या होगा। तुम हमारा धर्म कबूल कर मेरे बेटे की हो जाओ। दरअसल निकिता तोमर मर्डर केस का मुख्य आरोपी तौसिफ राजनीतिक ...