Posts

Showing posts with the label Rafales Fighter Jet

Today India Going To Receive Second Batch Of Rafale Fighter Jet.

Image
  आज भारत आएगा राफेल लड़ाकू विमानों का सेकेंड बैच  New Delhi:  भारतीय वायु सेना के तीन राफेल फाइटर जेट्स का दूसरा बैच बुधवार को गुजरात के जामनगर एयरबेस पर सीधे फ्रांस से आएगा। वायु सेना ने मंगलवार को कहा कि इस घटनाक्रम से परिचित अंबाला में अपना पहला राफेल स्क्वाड्रन बनाने की तैयारी है। भारतीय वायुसेना ने फ्रांस से 36 राफेल खरीदे हैं, जिनमें से पांच राफेल जेट विमानों का पहला जत्था 29 जुलाई को अबू धाबी के पास अल ढफरा एयरबेस में एक स्टॉप के बाद अंबाला एयरबेस पहुंचा था, हालांकि एक औपचारिक समारोह में यह 10 सितंबर को भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ। आईएएफ ने बताया कि तीनों जेट्स का रास्ते में ठहराव नहीं होगा। यात्रा के दौरान उनमें फ्रांसीसी और भारतीय विमानों द्वारा ईंधन दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि जामनगर में एक दिन के ब्रेक के बाद इनके अंबाला पहुंचने की उम्मीद है। एक अधिकारी के नेतृत्व में भारतीय वायु सेना की टीम ने पिछले महीने फ्रांस का दौरा किया था, जोकि लड़ाकू विमानों के दूसरे बैच के आगमन से पहले राफेल परियोजना की प्रगति की समीक्षा करने के गया था। अधिकारियों ने कहा क...