Posts

Showing posts with the label Terrorists Dead In Nargota

Nargota Encounter Pakistani Mobiles And SIM Cards Found From Terrorists It's A Big Disclosure.

Image
नरगोटा एनकाउंटर: आतंकियों के पास मिले पाकिस्‍तानी मोबाइल, हुआ ये बड़ा खुलासा New Delhi:  जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मारे गए आतंकी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से चैट कर रहे थे। आतंकियों के मोबाइल फोन की पड़ताल से खुलासा हुआ है कि वह इन्‍हें निर्देश दे रहे थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बने MPD-2505 मॉडल के मोबाइल हैंडसेट बरामद किए हैं। इनमें पाकिस्तान के सिम कार्ड हैं। बरामद मोबाइल हैंडसेट एंड्रॉयड फोन नहीं हैं। खास बात यह है कि इनमें एप भी नहीं है। इनमें केवल टेक्स्ट मैसेज से की गई चैट मौजूद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों को पाकिस्तान के सियालकोट लॉन्चपैड से मोहम्मद रऊफ से मदद मिली थी। माना जाता है कि वह उनका हैंडलर और जेएम सियालकोट मॉड्यूल का प्रमुख था। आतंकियों के पास से बरामद मोबाइल फोन से पुलिस को कुछ फोन नंबर मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। शक्करगढ़ से आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी। यहां पाकिस्तानी रेंजरों का मुख्यालय है और इसलिए रेंजरों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। घुसपैठ के लिए प्रयोग किए गए ट्रक का पंजीकरण भी फर्जी है। शी...