Posts

Showing posts with the label whales

Australia Me Beach Ke Pas Fasi 270 Whales, Kya Duniya Ke Liye Khatre Ki Baat Hai ?

Image
ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट के पास फंसी 270 व्हेल्स, क्या दुनिया के लिए खतरे की घंटी! 1/8 व्हेल और डॉलफिंस मछलियां समुद्री तटों पर आकर फंस जाती हैं. लेकिन जब यह संख्या बहुत ज्यादा हो तब परेशानी का सबब बन सकता है. मरीन बायोलॉजिस्ट्स को ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में मैक्वेरी हार्बर समुद्र तट पर 20 सितंबर को करीब 270 पायलट व्हेल के फंसे होने की सूचना मिली थी. इन व्हेल मछलियों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया. हालांकि कम से कम 25 पायलट व्हेलों की मौत हो चुकी थी. एरियल सर्वे करने पर पहले लगा कि करीब 70 व्हेल फंसी हैं. बाद में करीब से देखने पर सही संख्या का पता चल पाया. तस्मानिया के प्राथमिक उद्योग, पार्क, जल और पर्यावरण विभाग ने कहा कि ये व्हेल मैक्वेरी हार्बर के उथले पानी में तीन समूहों में फंसी थीं. मैक्वेरी हार्बर तस्मानिया राज्य की राजधानी होबार्ट से उत्तर-पश्चिम में 200 किलोमीटर दूर स्थित है. तस्मानिया पार्क एंड वाइल्डलाइफ सर्विस के क्षेत्रीय प्रबंधक निक डेका ने कहा कि तस्मानिया में समुद्र तट पर व्हेलों के फंसे होने की घटना कोई नई या असामान्य घटना नहीं है. आमतौर पर...