Posts

Showing posts with the label J-500

War Ke Bane Halaat,Hypersonic Missiles Tainaat Krne Ke Bad Taiwan Me Enter Hue Chinese Fighter Jets.

Image
बने युद्ध के हालात, मिसाइल तैनात करने के बाद ताइवान में घुसे चीनी फाइटर जेट्स   New Delhi:  लंबे समय से दोनों देशों के बीच चली आ रही तनातनी के बीच चीन ने ताइवान की तरफ अपनी DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइलों को तैनात कर दिया है। इसके साथ ही तीन चीनी फाइटर जेट्स ने ताइवान के ऊपर उड़ान भरी। यह सब उस समय हुआ जब ताइवान की वायु सेना युद्ध अभ्‍यास के लिए ड्रिल कर रही थी। ताइवान की मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डिफेंस (MND) के अनुसार, तीन चीनी सैन्य विमानों ने ताइवान के दक्षिण-पश्चिम वायु क्षेत्र (ADIZ) में प्रवेश किया। मंत्रालय ने कहा कि इसमें शामिल चीनी विमान J-500 एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट, Y-9 इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्लेन और Y-8 एंटी सबमरीन प्लेन थे। मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डिफेंस के अनुसार, दक्षिण चीन सागर में तीन विमानों ने दक्षिण-पश्चिम ताइवान और ताइवान-नियंत्रित डोंगशा द्वीपसमूह के बीच हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। ताइवान की वायु सेना ने चीनी विमानों को रेडियो चेतावनियां जारी करते हुए यहां से वापस जाने को कहा। एमएनडी के रिकॉर्ड के अनुसार, चीन ने इस तरह की हरकत करीब 21वें दिन के ब...