Posts

Showing posts with the label vacancy

:प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के लिए डेढ़ साल में कांग्रेस सरकार ने 1.28 लाख भर्तियों का किया ऐलान, 16 हजार पदों पर ही प्रक्रिया शुरू

Image
कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारों को करना पड़ रहा है भर्तियां शुरू होने का इंतजार  प्रदेश के लाखों बेरोजगार नई भर्तियों की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि नई भर्तियां निकलने की रफ्तार धीमी है। पिछले दो बजट में सरकार ने 128181 नई भर्तियों का ऐलान किया, लेकिन अभी तक केवल 16596 पदों पर ही भर्तियां प्रारंभ हो सकी है। सरकार ने जुलाई 2019 में 75 हजार और फरवरी 2020 में 53181 पदों पर भर्तियों की घाेषणा की थी। मार्च में आए संकट के चलते भर्तियों की रफ्तार गति नहीं पकड़ पाई। हालांकि सरकार ने इस संकट के बावजूद मेडिकल आफिसर, लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर और ईसीजी टेक्नीशियन जैसी भर्तियां कोरोना काल में ही निकालकर बेरोजगारों को राहत प्रदान की है। सरकार का दावा है कि कोरोना काल में भी भर्तियां निकाली गई है। इसके अलावा कोर्ट में लंबित कई भर्तियों का भी निस्तारण कराकर बेरोजगारों को राहत दी गई। कोर्ट में 13652 पदों की विभिन्न भर्तियों का निस्तारण कराया गया। सवा लाख में से आधी भर्तियां अकेले शिक्षा विभाग की दोनों बजट में विभिन्न विभागों में कुल 128181 भर्तियों का ऐलान किया गया था। इनमें से करीब आधी भर्ति...

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Image
प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए सोनू सूद के पोर्टल प्रवासी रोजगार में 4 से 5 लाख रेडीमेड गारमेंट से जुड़े कामगारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस रजिस्ट्रेशन के बाद श्रमिकों का आना भी शुरु हो गया लेकिन सवाल ये था कि आखिर ये श्रमिक रहेंगे कहां? लॉकडाउन के बाद लोगों के रॉबिनहुड बने अभिनेता सोनू सूद ने नोएडा में बीस हजार प्रवासी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था करने का खुलासा किया है. लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके घर भेजने में सहायता करने को लेकर प्रशंसा पाने वाले सूद ने यह खबर इंस्टाग्राम पर साझा की है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पहल ‘प्रवासी रोजगार’ के तहत कई श्रमिकों को नोएडा के कपड़ा कारखानों में रोजगार भी दिलाया गया है बाकी कामगारों के लिए रोजगार का इंतजाम किया जा रहा है. सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे खुशी है कि अब 20,000 प्रवासी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था कर रहा हूं. इन श्रमिकों को प्रवासी रोजगार के तहत नोएडा के कपड़ा कारखानों में रोजगार भी दिलाया गया है. सोनू ने लिखा है कि एनएईसी अध्यक्ष ललित ठकराल की सहायता से हम सब मिलकर चौबीस घंटे प्रवासी रोजगार के लिए काम कर र...