Drug Case: Bollywood Actress Shradha Kapoor Use Krti Thi CBD Oil, Investigation Jari.
ड्रग केस: CBD ऑयल का इस्तेमाल करती थीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर Mumbai: बॉलीवुड में फैले ड्रग रैकेट को लेकर NCB लगातार छापेमारी कर रही है। NCB ने अबतक कई ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके जरिए कई सुपरस्टार्स के चेहरे बेनकाब होते हुए नजर आ रहे हैं। इसी मामले में अब जया शाह ने भी NCB पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने श्रद्धा कपूर का नाम लेते हुए उन्हें ड्रग सप्लाई की बात कुबूली है। जया साहा ने NCB के सामने कई ऐसे खुलासे किए हैं। जिसकी वजह से कई सुपरस्टार्स सवालों के घेरे में आ गए हैं। वहीं जया ने श्रद्धा कपूर को लेकर ये दावा किया है कि वो CBD OIL का सेवन कर रही थीं। साहा ने जांच एजेंसी को बताया कि उसने ही श्रद्धा कपूर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सीबीडी ऑइल का इंतजाम किया था। सीबीडी एक ऐसा ड्रग है जो कि भारत में बैन है। जया साहा के अलावा फॉर्महाउस के बोटमैन ने भी श्रद्धा को लेकर बड़ा बयान दिया है। एनसीबी की पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि श्रद्धा कपूर उस पार्टी में शामिल हुईं जहां पर गांजा का इस्तेमाल हुआ था। जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्...