This Dhanteras Buy Things According To Your Zodiac Signs.
अगर खोलना है किस्मत का दरवाजा तो धनतेरस पर अपनी राशिनुसार के अनुसार करें खरीदारी ज्योतिर्विद्: इस साल 14 नवंबर को दिवाली है और दिवाली से पहले धनतेरस (Dhanteras)का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। धनतेरस का त्योहार छोटे दिवाली से एक दिन पहले आता है। इस दिन भगवान धनवंतरि और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। धनतेरस के मौके पर सोना, चांदी और बर्तन की खरीदारी की जाती है। इस साल 13 नवंबर को धनतेरस है। धनतेरस पर अपनी राशि के हिसाब से करें इन चीजों की खरीदारी मेष राशि ( Aries) सोने का सिक्का ,विद्युत या इलेक्ट्र्निक उपकरण मोबाइल, टी.वी आदि खरीदें। लाल फल. का दान करें। वृषभ राशि ( Taurus) गोल्ड क्वाएन , साबुत हल्दी, शिक्षा संबंधी उपकरण जैसे लैपटाप या कंप्यूटर ले सकते हैं । मिथुन राशि ( Gemini) फूड प्रोसेसर, मिक्सी ,केसर, कलई किए बर्तन आदि ले। कर्क राशि ( Cancer) चांदी के बर्तन, मोती का हार या अंगूठी,मकान वाहन का क्रय आज अत्यंत शुभ रहेगा। ...