Posts

Showing posts with the label Indian Festive

Chhath Puja 2020: Devotees Offered Arghya To Surya Dev In Different Parts Of Country.

Image
उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ 4 दिनों का महापर्व छठ India:  उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ का आज समापन हो गया। कोरोना संकट और एहतियात के बीच घरों की छत,  पवित्र सरोवर, नदी, तालाब और नहरों पर बने छठ घाटों के पानी में उतरकर महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। इस मौके पर देशभर में लोगों में खासा उत्साह देखा गया। चार दिन चलने वाले छठ पर्व के दौरान दो बार सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि के दिन डूबते सूर्य को दिया जाता है, जबकि दूसरा अर्घ्य सप्तमी तिथि को उदय होने वाले भगवान भास्कर को दिया जाता है। चार दिन चलने वाले छठ पर्व के दौरान दो बार सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि के दिन डूबते सूर्य को दिया जाता है, जबकि दूसरा अर्घ्य सप्तमी तिथि को उदय होने वाले भगवान भास्कर को दिया जाता है। इसके लिए तड़के से ही पवित्र नदियों, जलाशयों के किनारे लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मान्यता है कि छठ पूजा से सुख और शांति की प्राप्ति होती है। छठी मैईया अपने भक्तों की हर मनोकामन...

Don't Do Any Mistake On Karwa Chauth, Read For More Details.

Image
Karwa Chauth 2020: करवा चौथ पर भूलकर भी ना करें ये काम, जानें क्या करें क्या नहीं Mumbai: करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पतियों की लम्बी उम्र के लिए रखती हैं, लेकिन कई बार हमें ये नहीं पता होता की हमें किन बातों को ध्यान में रखना है। आज हम आपको बताएंगे कि आपनी पूजा को सफल बनाने के लिए वो सारी कौन सी बाते हैं जो आपको ध्यान में रखना चाहिए। करवा चौथ का व्रत मान्यता वाला होता है ऐसे में अगर कुछ गलती हो जाए तो आपके व्रत का फल आपको नहीं मिलेगा। तो चलिए बताते हैं इस व्रत के नियमों के बारे में- दान देते वक्त रखें ये खास ख्याल करवा चौथ के दिन भूल कर भी ना पहने सफेद, भूरे या काले रंग के कपड़े। दान देते वक्त ध्यान रखें कि दूध, दही, चावल और सफेद वस्त्र दान ना करें। खास तौर से अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें, ऐसा करने से पति की उम्र लम्बी रहेगी। मन में अच्छी सोच रखें अपने मन में भूलकर भी किसी दूसरे पुरुष का ख्याल ना लाएं और गलती से भी किसी महिला के लिए बुरा ना सोचें । सुहागन औरतें अपनी सुहाग की चीजों का रखें खास ख्याल सुहागन औरतें भtल कर भी अपनी सुहाग की वस्तुएं जैसे की चूड़ी, बिंदी और अन्य सुहाग की ...