Posts

Showing posts with the label BSF

BSF: Underground Tunnel Found In Samba Near Pakistan Border, Pakistan Made Sandbags Found.

Image
सांबा में पाकिस्तान से लगी सीमा पर मिली भूमिगत सुरंग, बीएसएफ ने जताई यह आशंका नई दिल्ली:  जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक बार फिर सुरंग मिली है। पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक सुरंग का पता लगाया है। भूमिगत सुरंग को एक गश्ती दल ने खोजा और आशंका है कि इसका इस्तेमाल सीमा पर घुसपैठ के लिए किया जाता है। सुरक्षाबलों ने कहा है कि इसी हफ्ते जम्मू-श्रीनगर हाइवे के पास नगरोटा टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादियों ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से ही भारत में घुसपैठ की थी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार से ही सीमा पर एंटी टनलिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सीमा पर ऐसी अवैध सुरंगों का पता लगाया जा रहा है। बीएसएफ के साथ आर्मी और पुलिस के जवान भी इसमें लगे हैं।  इस साल अगस्त में सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा पर एक सुरंग मिली थी। सीमा से 50 मीटर दूर मिली इस सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई थीं, जिनमें बालू (रेत) भरी हुई थी। यह सुरंग शून्य रेखा से लगभग 150 गज लंबी थी। सुरंग के ...