Posts

Showing posts with the label real

Naagin Fame Actress Anita Hasnandani Is Pregnent ? Rumour Or Real?

Image
प्रेग्नेंट हैं नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी? वीडियो देख कयास लगा रहे फैंस अनीता हसनंदानी कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. अनीता हसनंदानी टीवी क्वीन एकता कपूर की करीबी दोस्त हैं. अनीता ने एकता के प्रोडक्शन में बने कई शोज में काम किया है. अनीता हसनंदानी अपने पति के साथ नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी ने एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. जिसमें वे मैजिक ट्रिक दिखाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा- Houdini, move over bro! रोहित के इस वीडियो पर फैंस समेत टीवी सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. लोग रोहित से पूछ रहे हैं कि उन्होंने ऐसे कैसे कर लिया? एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित ने भी रोहित से इस मैजिक के बारे में पूछा है. सेलेब्स और फैंस रोहित की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. रोहित का ये टैलेंट फैंस को इंप्रेस कर रहा है. क्या प्रेग्नेंट हैं अनीता हसनंदानी? दूसरी तरफ कई यूजर्स ने ये वीडियो देखने के बाद अनीता के प्रेग्नेंट होने पर भी कयास लगाए हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरे ख्याल से अनीता प्रेग्नेंट हैं. दूसरे यूजर ने ...