Delhi Danga Mamle Me Bada Khulasa, ISI Aur Khalistan Movement Ki Sajish Aayi Samne.
दिल्ली दंगा मामले में बड़ा खुलासा, ISI और खालिस्तान मूवमेंट की साजिश आई सामने New Delhi: दिल्ली दंगा (Delhi riots) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली दंगों में आईएसआई और खालिस्तान मूवमेंट का नाम सामने आया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से दंगा मामलों में दाखिल आरोपपत्र में एक आरोपी ने अपने बयान में खालिस्तान मूवमेंट के तीन समर्थकों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-आईएसआई (ISI) का नाम लिया है। कहा जा रहा है कि आरोपी अतहर खान द्वारा दिए गए 'पूरक प्रकटीकरण' बयान में पाकिस्तानी आईएसआई और खालिस्तान मूवमेंट के समर्थकों की कथित संलिप्तता उजागर हुई है। खान पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 25 वर्षीय आरोपी अतहर का कहना है कि उसके एक सहयोगी रिजवान सिद्दकी ने 10 और 11 फरवरी को उसे व अन्य को कहा था कि उसने खालिस्तान मूवमेंट समर्थक बगीचा सिंह और लवप्रीत सिंह से शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर मुलाकात की थी, जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। अतहर खान ने कहा, "बगीचा सिंह और लवप्रीत सिंह ने दावा किया कि उसे पाकिस्तानी आईएसआ...