Posts

Showing posts with the label riya

Riya Mere Bete Ko Lambe Samay Se Jahar Pila Rhi Thi, Vo Hi Uski Hatyari Hai.Sushant Ke Pita.

  रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर पिला रही थी, वो ही उसकी हत्यारी है: सुशांत के पिता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पहली बार इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। टाइम्स नाउ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रिया उनके बेटे सुशांत को जहर पिलाया करती थी। Volume 0% नई दिल्ली:  बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सीबीआई जांच के दौरान कई तरह के एंगल सामने आ रहे हैं। इस बीच सुशांत के पिता ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा है कि रिया ही उनके बेटे की हत्यारी है। सुशांत के पिता के के सिंह ने कहा कि रिया सुशांत का काफी समय से जहर पिला रही थी। इससे पहले सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी इसी तरह का बयान देते हुए कहा था कि अभिनेता के ‘दिमाग को नियंत्रित करने’ के लिए शायद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने बिना उनकी जानकारी को उन्हें प्रतिबंधित ड्रग खिलायी हो। रिया ही है मेरे बेटे की हत्यारी टाइम्स नाउ से बात करते हुए सुशांत के पिता ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती मेरे बेटे सुशांत को लंबे समय से जहर पिलाया करती थी, वो इसकी हत्यारी है। जांच एजेंसियों को चाहिए कि वो रिया को और उसके सहयोगिय...