Posts

Showing posts with the label Gurjar Aandolan

Internet Ban In Jaipur's 9 Tahsils For Gurjar Aandolan.

Image
गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए जयपुर के 9 तहसील क्षेत्रों में इंटरनेट बंद Jaipur:  गुर्जर आंदोलन की आहट देखते हुए जयपुर के 9 तहसील क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इनमें कोटपुतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, दूदू, जमवारामगढ़, फागी, मौजमाबाद, माधोराजपुरा की राजस्व तहसील शामिल हैं। सोमवार शाम 6 बजे तक इन गुर्जर बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट बंद रहेगा। संभागीय आयुक्त, जयपुर सोमनाथ मिश्रा ने आदेश जारी कर दिए हैं। 

Gurjar Aandolan: Roadways Buses Down, Railway Diverts Train Routes, Check List.

Image
गुर्जर आंदोलन की आहट, रेलवे ने डायवर्ट किए रूट, देखें लिस्ट Jaipur:  गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए अब रेलवे भी अलर्ट मोड पर आ गया है। शाम होते- होते कोटा रेल मंडल की कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए हैं। गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट के चलते रोडवेज बसों के पहिये भी थम गए हैं। जिला मुख्यालय पर रविवार को सुबह से ही रोडवेज प्रशासन ने रोडवेज बसों का विभिन्न मार्गों पर संचालन रोक दिया गया है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  कहा जा रहा है कि गुर्जर नेताओं ने एक बार फिर किरोड़ी बैंसला के नेतृत्व में मंत्री अशोक चांदना को पीलूपुरा गांव बुलाया है। इधर मंत्री चांदना को 3 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया है। इधर पटरियों पर गए युवकों को वापस बुलाया जा रहा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर कर्नल किरोड़ी बैसला ने आंदोलन का ऐलान नहीं किया है।  गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने  के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है-  1. गाड़ी संख्या 02060 (ह.निज़ामुद्दीन-कोटा, प्रारम्भिक स्टेशन से चल...