Posts

Showing posts with the label jammu-kashmir

BSF: Underground Tunnel Found In Samba Near Pakistan Border, Pakistan Made Sandbags Found.

Image
सांबा में पाकिस्तान से लगी सीमा पर मिली भूमिगत सुरंग, बीएसएफ ने जताई यह आशंका नई दिल्ली:  जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक बार फिर सुरंग मिली है। पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक सुरंग का पता लगाया है। भूमिगत सुरंग को एक गश्ती दल ने खोजा और आशंका है कि इसका इस्तेमाल सीमा पर घुसपैठ के लिए किया जाता है। सुरक्षाबलों ने कहा है कि इसी हफ्ते जम्मू-श्रीनगर हाइवे के पास नगरोटा टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादियों ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से ही भारत में घुसपैठ की थी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार से ही सीमा पर एंटी टनलिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सीमा पर ऐसी अवैध सुरंगों का पता लगाया जा रहा है। बीएसएफ के साथ आर्मी और पुलिस के जवान भी इसमें लगे हैं।  इस साल अगस्त में सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा पर एक सुरंग मिली थी। सीमा से 50 मीटर दूर मिली इस सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई थीं, जिनमें बालू (रेत) भरी हुई थी। यह सुरंग शून्य रेखा से लगभग 150 गज लंबी थी। सुरंग के ...

Terrorists Looted Big Amount From Bank Cash Van In Shopian Jammu-Kashmir, Security Forces Sealed Area.

Image
शोपियां में आतंकियों ने बैंक कैश वैन से लूटी मोटी रकम, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा New Delhi:  ऑपरेशन ऑल आउट के बीच सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अब लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में वीरवार को बैंक की कैश वैन से आतंकी  60 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आतंकी अभी भी इलाके में ही कहीं छुपे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर बैंक कैश की वैन वीरवार सुबह पैसे लेकर निकली थी। कैश वैन अभी जम्मू कश्मीर बैंक के पास ही थी कि पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने फायरिंग कर कैश वैन को लूट लिया और वहां से वैन लेकर फरार हो गए।  बताया जाता है कि वैन में करीब 60 लाख रुपये थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। अभी तक आतंकियों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना की भी मदद मांगी है। ब...

BJP Worker's Killer Terrorist Hijbul Mujahiddin Chief DR. Safulla Killed By Indian Army.

Image
बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं के हत्यारे हिजबुल चीफ सैफुल्ला का सफाया Shri Nagar:  जम्मू कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। तीन दिन पहले भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं के हत्यारे हिजबुल मुजाहिदीन चीफ डॉ. सैफुल्ला को सेना ने मार गिराया। जबकि मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के रंगरेथ इलाके में गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी सहयोगी को जिंदा गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने DailyKhabare24 को बताया कि हिजबुल के मुख्य कमांडर को मार गिराया गया है, जबकि एक आतंकवादी सहयोगी को मुठभेड़ में जिंदा पकड़ा गया है। इस साल मई में रेयाज नाइकू के मारे जाने के बाद डॉ. सैफुल्लाह ने हिजबुल प्रमुख का पद संभाला। इससे पहले पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने रंगरेथ में एक घेरा और तलाशी अभियान चलाया।  जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपते हुए आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए बलों पर गोलीबारी की। जम्मू कश्मीर पुलिस की हार्ड इंटेलीजेंस की बदौलत यह कामयाबी मिली है। वह दो दिन पहले भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे का व्यक्ति था। पुलिस ने कहा, यह ...

Terrorists Attack In Jammu-Kashmir, Terrorists Killed 3 BJP Workers In Kulgam.

Image
जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, बीजेपी के 3 कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा New Delhi:  जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अपनी घिनौनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। घबराए आतंकी अब बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं, जिससे पता चलता है कि सेना का भय उनके सीने में है। देर शाम कुलगाम में आतंकियों ने घात लगाकर तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उस वक्‍त हमला बोल दिया जब वे अपने घर जा जा रहे थे। गोली लगने से तीनों बीजेपी कार्यर्ताओं की मौत हो गई। हमले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हमले के बाद एक बार फिर से कश्मीर में बीजेपी के नेताओं में दशहत बन गई है।  - वाहन से आए थे आतंकी पुलिस सेना के साथ मिलकर इलाके के एक-एक घर की तलाशी ले रही है। बताया गया है कि आतंकी एक वाहन पर सवार होकर आए थे। हमला करने के बाद मौके से भाग गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी घाटी में कई बीजेपी नेताओं पर आतंकी हमला कर मौत के घाट उतारा जा चुका है। इससे डरकर कई बीजेपी पदाधिकारी अपने पद से इस्‍तीफा भी दे चुके हैं। बता दें कि गत...

Indian Army Destroyed Pakistani Drone In Jammu-Kashmir.

Image
भारतीय सेना ने केरन सेक्‍टर में मार गिराया पाकिस्‍तानी ड्रोन New Delhi:   भारतीय सेना के जवानों ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे एक पाकिस्तानी सेना के ड्रोन को मार गिराया। भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार, आज सुबह लगभग 8 बजे पाकिस्तान सेना के ड्रोन को गोली मार दी गई। जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना के जवानों ने आज सुबह करीब 8 बजे पाकिस्तानी सेना के एक ड्रोन को मार गिराया। एक अधिकारी ने बताया, "चीनी कंपनी डीजेआई मविक 2 प्रो मॉडल द्वारा बनाया गया पाकिस्तानी ड्रोन को गोली मार दी गई थी, क्योंकि यह वहां भारतीय सीमा के अंदर उड़ रहा था।" भारतीय सेना आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों या नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों के खिलाफ अपने विशेष बलों द्वारा बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) हमलों को अंजाम देने के पाकिस्तानी प्रयासों के खिलाफ हाई अलर्ट पर है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में धकेलने के अपने नापाक मंसूबों को जारी रखने की क...

Pakistan Terrorists Ko "Jammu-Kashmir" Me Drones Se Hamle Krne Ki De Rha Hai Training.

Image
ISI की तर्ज पर पाकिस्‍तान आतंकियों को दे रहा है जम्‍मू-कश्मीर में ड्रोन से हमले की ट्रेनिंग   New Delhi:  पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में हमले करने के लिए आतंकियों को विस्फोटक से भरे ड्रोन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देना शुरू किया है। पाकिस्‍तान की यह योजना इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से प्रेरित है, जिन्होंने इराक और सीरिया में सेना को निशाना बनाने के लिए ड्रोन या क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल किया था। खुफिया जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस ने छोटे बम हमलों को अंजाम देने के लिए सस्ते ड्रोन के इस्तेमाल में आईएस की सफलताओं का विचार किया था। इनके ना केवल निगरानी करना बल्कि हमलों के लिए लाइव फीड भी देखने की योजना थी। इस वर्ष अप्रैल में पंजाब प्रांत के तक्षशिला में वरिष्ठ लश्कर-ए-तैय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद कमांडरों के साथ बैठक में आईएसआई ने सबसे पहले अपनी यह योजना रखी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली जिले में ब्रिगेड मुख्यालय में एक बैठक हुई थी, जिसमें यह योजना बनी। इन बैठकों में जिन विकल्पों की खोज की गई थी, उनमें क्वाडकोप्टर का उपयोग किया गया था, जोकि त...