WHO Ne Bataya Ki Kis Country Ko Kitni Aur Kab MIlegi Corona Vaccine.
WHO ने किया खुलासा, किस देश को मिलेगी कितनी कोरोना वैक्सीन और कब? नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस वैक्सीन वितरित करने की योजना की घोषणा की है। डब्ल्यूएचओ द्वारा विभिन्न देशों को समय पर टीकाकरण प्रदान करने के लिए कोवाक्स को लॉन्च किया गया है। टीका केवल कोवाक्स के माध्यम से वितरित किया जाएगा। अबतक दुनिया के 150 देश कोवाक्स एलायंस में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, डब्ल्यूएचओ अन्य अमीर देशों से भी कोवैक्स में शामिल होने की अपील कर रहा है। कोवाक्स एलायंस का गठन टीका खोज, उत्पादन और वितरण के उद्देश्य से किया गया था। इसके तहत अमीर और गरीब देश एक साथ धन जुटाएंगे और टीके खरीदेंगे। इसका उद्देश्य यह भी सुनिश्चित करना है कि कोई भी टीके जमा न हों और इसमें शामिल सभी देशों के लोगों को पहले टीका लगाया जाए। 64 अमीर देश कोवाक्स का हिस्सा बन गए अब तक 64 अमीर देश कोवाक्स में शामिल हो चुके हैं। अमेरिका ने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। चीन और रूस अभी तक इसमें शामिल नहीं हुए हैं। लेकिन ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश इसका हिस्सा बन गए हैं। डब्ल्यूएचओ को उम्...