Posts

Showing posts with the label drugs case

Drugs Case Me Deepika Ka Naam Samne Aaya, Investi. Ke Liye Ranveer Ke Sath Mumbai Pahunchi.

Image
ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद टेंशन में दीपिका, पूछताछ के लिए रणवीर ​संग पहुंची मुंबई New Delhi:  ड्रग्स मामले (Drugs case) में नाम सामने आने के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) गोवा से मुंबई पहुंच गई हैं। बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज में शुमार दीपिका पादुकोण 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। दीपिका ने एनसीबी के समन का जवाब देते हुए बताया कि वे कल यानी शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर नहीं जाएंगी, वे शनिवार को ऑफिस पहुंचेंगी।  मुंबई पहुंचने पर दीपिका के साथ उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer singh) भी नजर आए। एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के घेरे में उन्हें देखा गया। उनके घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आईं थीं। चैट में दीपिका पूछ रही थीं- माल है क्या? अब दीपिका को एनसीबी के सामने ड्रग्स को लेकर तीखे सवालों का जवाब देना होगा। एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका पादुकोण काफी टेंशन में हैं। दीपिका ने अपने परिवारवालों और लीगल टीम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। हालांकि दीपिका की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। दीपिका के...