Iran's Top Nuclear Scientist Killed In Tehran,Iran Allegations On Israel.
ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या से बढ़ा तनाव, कमांडर बोले- लेंगे बदला, इजरायल पर लगाया ये आरोप New Delhi: ईरान के सबसे बड़े परमाणु वैज्ञानिक की हत्या कर दी गई है। परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादेह कि हत्या से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बड़ा झटका लगा है। ईरान के विदेश मंत्री ने इस घटना के पीछे इजरायल का हाथ होने का दावा किया है। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने फ़ख़रीज़ादेह की हत्या की निंदा करते हुए इसे 'राज्य प्रायोजित आतंक की घटना क़रार दिया है।' ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट कर कहा है कि 'आतंकवादियों ने आज ईरान के एक प्रमुख वैज्ञानिक की हत्या कर दी है। ये बुज़दिल कार्रवाई, जिसमें इसराइल के हाथ होने के गंभीर संकेत हैं, हत्यारों की जंग करने के इरादे को दर्शाता है।' ज़रीफ़ ने आगे कहा कि 'ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदायों, ख़ासकर यूरोपीय संघ से गुज़ारिश करता है कि वो अपने शर्मनाक दोहरे रवैये को ख़त्म करके इस आतंकी कदम की निंदा करें।' ईरानी सेना के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने कहा है कि ईरान अपने वैज्ञानिक की हत्या का बदला...