Posts

Showing posts with the label FIR

Lady Raped By 3 Mans In Delhi's Hopital, 3 Arrested.

Image
  दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में महिला से रेप, 3 गिरफ्तार New Delhi:  देश की राजधानी दिल्‍ली के रोहिणी में एक बार फिर महिला से दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां के एक अस्पताल की पार्किंग में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के सुरक्षा गार्ड समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को गार्ड वेटिंग रूम में मरीज के अटेंडेंट की जांच कर रहा था। उसी दौरान एक महिला नहीं बता पाई कि वह किस मरीज के साथ आई है। इसका फायदा उठाते हुए कंवरपाल नाम का यह गार्ड चेकिंग के बहाने महिला को अस्पताल की पार्किंग में ले गया। वहां उसने अस्पताल के 2 पूर्व बाउंसर के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। रोहिणी के डीसीपी पीके मिश्रा ने कहा, "महिला अपने एक दोस्त के साथ पुलिस स्टेशन आई और पूरी घटना बताई। इसे लेकर तुरंत मामला दर्ज किया गया और शनिवार-रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।" सुरक्षा गार्ड अस्पताल में काम करता था, लेकिन पहले बतौर बाउंसर काम कर चुके बाकी 2 लोग नौकरी से हटाए जाने के बाद भी वहां आते थे। पुलिस जांच कर रही है कि क्या ये त...

4 Peoples Pray Hanuman Chalisa In Mosque In Mathura.

Image
  मथुरा: मस्जिद के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर 4 युवक गिरफ्तार New Delhi:  मथुरा के एक मंदिर में दो मुस्लिम युवकों के नमाज पढ़ाने का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अब शहर में कुछ हिंदू युवकों ने मस्जिद के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिनको भी पुलिस ने पकड़ लिया है। मस्जिद में हनुमान चालीसा के पाठ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और इन युवको को हिरासत में लिया गया। हिंदू युवाओं ने कथित तौर पर दावा किया है कि उन्होंने मस्जिद में 'भाईचारे को बढ़ावा देने' के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इन हिंदू युवाओं की पहचान सौरभ नंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा और कृष्णा ठाकुर के रूप में की गई है। ये सभी गोवर्धन क्षेत्र के निवासी हैं। इन्‍होंने कहा, "हमने कुछ भी गलत नहीं किया है ... अगर वे (मुस्लिम) मंदिर में नमाज अदा कर सकते हैं, तो हम एक मस्जिद में भक्ति भजन भी सुना सकते हैं।" शनिवार को मथुरा जिले के बरसाना में नंदगांव इलाके में नंदमहल मंदिर के परिसर के भीतर नमाज अदा क...

21 Year Old Lady Raped In Hospital's ICU Ward In Gurugram.

Image
गुड़गांव: अस्‍पताल के आईसीयू में 21 साल की युवती से रेप, आरोपी गिरफ्त से बाहर New Delhi:  पुलिस ने कहा कि हरियाणा के गुड़गांव में एक अस्‍पताल में इलाज के लिए आई 21 वर्षीय युवती के साथ आईसीयू में बलात्कार किया गया है।  युवती  ने एक नोट में यौन हमले के बारे में लिखकर अपने पिता को दिया था। उसने इस बात की जानकारी देने के लिए इशारों का प्रयोग किया था, क्योंकि छह दिनों के बाद उसे होश आया था। शहर के सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में दर्ज एक प्राथमिकी (फर्स्ट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट) के अनुसार,  युवती  को 21 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसमें बताया गया था कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या विकास (महिला द्वारा नामित आरोपी) अस्पताल में काम करता है। महिला के पिता ने बताया कि 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच उसका यौन उत्पीड़न किया गया। परिवार ने यह भी अनुरोध किया है कि उसका मेडिकल चेकअप सरकारी अस्पताल में कराया जाए। डॉक्टरों द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने कहा कि वह बात कर...

Model Wife Se Pareshan Pati Ne Ki Suicide.

Image
मॉडल पत्नी से तंग आकर की आत्महत्या Bhopal:  मध्‍यप्रदेश के रायसेन जिले मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर बरेली के ग्राम चारगांव निवासी राजाराम मीणा के पुत्र दिनेश मीणा ने बेंगलुरु में मॉडलिंग से जुड़ी अपनी पत्नी शिवानी गोयल द्वारा जबरदस्ती शराब में ड्रग्स दिए जाने की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। दिनेश के परिजनों ने बरेली थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस बेंगलोर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनके पुत्र दिनेश मीणा को उसकी पत्नी शिवानी गोयल और उसकी सहेली साक्षी के अलावा, उसके बॉस राजीव गुप्ता के द्वारा डराया धमकाया गया। साथ ही ड्रग्स व शराब का आदि बनाया गया। चार गांव निवासी दिनेश मीणा 2014 से एलएनसीटी कॉलेज भोपाल में इंजीनियर का छात्र था और शिवानी गोयल के साथ वर्ष 2019 में भोपाल से बेंगलुरु में नौकरी करने का कहकर पहुंचा था। 2019 से बेंगलुरु में रह रहे दिनेश मीणा का शव 23 सितंबर को बेंगलुरू बाथरूम में शावर से लटका मिला। इस बारे में मृतक दिनेश मीणा के पिता राजाराम मीणा के परिजनों ने बरेली थाने पहुंचकर थान...