Posts

Showing posts with the label lived

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.

Image
  लॉकडाउन से UP के गांव में रह रहा फ्रांसीसी परिवार, 5 महीने में हुआ शिवभक्त, भोजपुरी भी सीखी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज (Maharajganj) में पिछले 5 महीने से एक फ्रांसीसी परिवार (French Famliy) एक गांव की शरण लिए हुए है. ये परिवार दुनिया भ्रमण करने निकला था लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां रुक गया. खास बात ये है कि परिवार के सदस्य देहाती जीवन में पूरी तरह रच-बस गए हैं. अब ये लोग उत्तराखंड भ्रमण की तैयारी में हैं. (आशीष कुमार शुक्ल की रिपोर्ट) उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के निकट ग्राम पंचायत कोल्हुआ शिव मंदिर परिसर में एक फ्रांसीसी परिवार कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन के चलते पिछले 21 मार्च से ही यहां रह रहा है. ये फ्रांसीसी परिवार टूरिस्ट वीजा पर बीते एक मार्च 2020 को पाकिस्तान से बाघा बॉर्डर होते हुए भारत में आया था. नेपाल जाते समय लॉकडाउन हो गया और भारत-नेपाल सीमा सील हो गई, जिसके बाद से यह महाराजगंज में ही रह रहा है. (Photo: Twitter) मोटर मैकेनिक पैट्रिस पल्लेरेज अपनी पत्नी वर्जिनिया, बेटियां ओफेली और लोला और बेटा टॉम के साथ सोमवार को डीएम से मिल...