Posts

Showing posts with the label siromani akaali dal

Punjab :- Akaali Dal Hua Naraz Kishano Ke Mudde Pr, Central Minister Harsimrat Kaur Badal Ne Diya Resign.

Image
अकाली दल नाराज किसानों के मुद्दे पर  , केन्द्रीय मंत्री हरसिम रत कौर बादल ने दिया इस्तीफा नई दिल्ली:  केन्द्र सरकार के कृषि बिल को लेकर राजनीति गर्मा गई है। कृषि बिल को लेकर नाराज चल रहे शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष और फिरोजपुर सांसद सुखबीर सिंह बादल ने लोकसभा में ऐलान किया कि केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) इस्तीफा देंगी। इसके बाद देर शाम उन्होंने इस्तीफा दे दिया।  सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को लोकसभा में घोषणा की कि पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल केंद्र में संसद द्वारा पेश किए गए तीन कृषि बिलों के विरोध में केन्द्र सरकार से पद को छोड़ देंगी। सुखबीर सिंह बादल ने प्रस्तावित कानून पर कहा कहा यह पंजाब की सरकारों द्वारा की गई 50 साल की मेहनत को "नष्ट" कर देगा। उन्होंने खाद्यान्न उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में पंजाब के बड़े पैमाने पर योगदान को याद किया। हरसिमरत मोदी सरकार में एकमात्र शिरोमणि अकाली दल प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद हैं। वह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं। पंजाब पार्टी भाजपा की सबस...