Posts

Showing posts with the label corona updates

Indian PM Modi Visits 3 Pharma Companies Who's Making Corona Vaccines In Pune, Ahamdabad And Haidrabad.

Image
कोरोना वैक्‍सीन बनाने वाली 3 दवा कंपनियों के दौरे पर पीएम मोदी New Delhi:  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे। यहां पीएम कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यो की समीक्षा करेंगे। पहले पीएम अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क जाएंगे, फिर हैदराबाद में भारत बायोटेक का दौरा करेंगे और इसके बाद पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी जाएंगे। पीएम मोदी के कार्यालय ने कहा, "भारत के नागरिकों को टीकाकरण करने के प्रयास में तैयारियों, चुनौतियों और रोडमैप का पहला दृष्टिकोण" प्राप्त करने में उनकी मदद करने के लिए पीएम का यह दौरा है।'' तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी सुबह 9:30 बजे अहमदाबाद के पास फार्मा प्रमुख Zydus Cadila के प्लांट के दौरे के साथ अपने तीन शहरों के वैक्सीन दौरे की शुरुआत करेंगे। दवा बनाने वाली कंपनी ने घोषणा की है कि उसके COVID-19 वैक्सीन ZyCoV-D का चरण- I परीक्षण पूरा हो चुका है और इसने अगस्त से चरण- II परीक्षण शुरू कर दिया है। अहमदाबाद से पीएम मोदी पुणे के लिए उड़ान भरेंगे, जहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया...

Next Kuch Months Me Jyada Dangerous Hoga Corona,Jyada Sambhal kar Rhne Ki Jarurat.

Image
अगले कुछ महीनों में और खतरनाक होगा कोरोना, पहले से ज्यादा संभल कर रहने की जरूरत New Delhi:  कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश में मौसम बदल रहा है। कुछ ही दिनों बाद सर्दियां दस्तक देंगी और यही वो समय होता है जब कोल्ड-फ्लू यानी सर्दी-ज़ुकाम आम बात हो जाती है। लेकिन इस बार की सर्दी दुनिया के कई वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा रही है। डर इस बात का है कि ठंडी हवाओं के साथ बदलते मौसम की वजह से, कोरोना वायरस अपनी अधिक ताक़त के साथ तेज़ी से फैल सकता है। ऐसे में भारत में कोरोना से बचाव पर काम करने वाले अधिकारी, वैज्ञानिक और डॉक्टर काफी चिंता में पड़ गए हैं क्योंकि भारत में कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा और दूसरी तरफ़ त्यौहार का मौसम भी आ रहा है। नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ पॉल के मुताबिक आने वाले समय मे कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है क्योंकि कई त्यौहार आ रहे हैं. ऐसे में लोग बाहर निकलेंगे और संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा, इसके अलावा मौसम भी बदलने वाला है। डॉ वी के पॉल ने कहा कि ऐसे समय में मास्क, सोशल डिस्टेंस और सफाई बहुत जरूरी है। लेकिन ऐसे नहीं होने से केस बढ़ सकते हैं। फिलहाल भारत मे...

WHO Ne Bataya Ki Kis Country Ko Kitni Aur Kab MIlegi Corona Vaccine.

Image
  WHO ने किया खुलासा, किस देश को मिलेगी कितनी कोरोना वैक्सीन और कब?       नई दिल्‍ली:  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस वैक्सीन वितरित करने की योजना की घोषणा की है। डब्ल्यूएचओ द्वारा विभिन्न देशों को समय पर टीकाकरण प्रदान करने के लिए कोवाक्स को लॉन्च किया गया है। टीका केवल कोवाक्स के माध्यम से वितरित किया जाएगा। अबतक दुनिया के 150 देश कोवाक्स एलायंस में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, डब्ल्यूएचओ अन्य अमीर देशों से भी कोवैक्स में शामिल होने की अपील कर रहा है। कोवाक्स एलायंस का गठन टीका खोज, उत्पादन और वितरण के उद्देश्य से किया गया था। इसके तहत अमीर और गरीब देश एक साथ धन जुटाएंगे और टीके खरीदेंगे। इसका उद्देश्य यह भी सुनिश्चित करना है कि कोई भी टीके जमा न हों और इसमें शामिल सभी देशों के लोगों को पहले टीका लगाया जाए। 64 अमीर देश कोवाक्स का हिस्सा बन गए अब तक 64 अमीर देश कोवाक्स में शामिल हो चुके हैं। अमेरिका ने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। चीन और रूस अभी तक इसमें शामिल नहीं हुए हैं। लेकिन ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश इसका हिस्सा बन गए हैं। डब्ल्यूएचओ को उम्...

India Me Corona Infected Patients Cross 49 Lacs, Death Counts Near 80 Thousands.

Image
  भारत  में Corona संक्रमितों  की संख्या पहुंची 50 Lacs के पास, मरने वाले की संख्या पहुंची 80 Thousands के पार       . नई दिल्ली:  चीनी वायरस कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 173वां दिन है। वहीं देश में एक सितंबर से जारी अनलॉक के चौथे चरण अनलॉक 4 (Unlock 4.0) का 15वां दिन है। इसके तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंच गया है। देश में अबतक तकरीबन 49 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक ...