Sushant Singh Ki Hua Murder, News 24 Pr Witness Ne Kiya Khulasha.

सुशांत की हुई हत्या, न्यूज 24 पर चश्मदीद का बड़ा और सनसनीखेज खुलासा !


News



दीपक दुबे, मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अब तक का सबसे बड़ा और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस पूरे मामले में पहली बार ऐसा चश्मदीद सामने आया है जिसने सुशांत की डेडबॉडी को सिर से पैर तक देखने के बाद दावा किया है कि ये खुदकुशी का केस नहीं। खुलासा ये कि पोस्टमॉर्टम के दौरान सुशांत के गले में कई सारी सुइयां चुभोने के निशान दिखाई दिए थे। ये दावा एक चश्मदीद ने किया है। इस चश्मदीद का दावा है कि उसे खुद कूपर हॉस्पिटल के स्टाफ ने बुलाया था। इस चश्मदीद के मुताबिक सुशांत के पैर की हड्डी टूटी हुई थी। गर्दन पर सुईयों के निशान थे और ज़ुबान अंदर की ओर थी, जबकि फांसी लगाने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं होता।

सुशांत सिंह केस में 24 के कैमरे पर चश्मदीद का बड़ा खुलासा

न्यूज़ 24 के कैमरे पर इस चश्मदीद ने दावा किया है कि सुशांत की हत्या हुई है और पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद डॉक्टर्स ने ख़ुद उसके सामने ये कहा था कि ये तो हत्या है। सुशांत सिंह राजपूत के जिस मामले को अब तक सुसाइड मिस्ट्री माना जा रहा था, उस केस में अब सीधे सीधे हत्या का दावा किया जा रहा है। सुशांत के मर्डर का दावा एक ऐसे शख़्स ने किया है, जिसका कहना है कि उसने सुशांत की डेडबॉडी पर कई तरह के संदिग्ध निशान देखे। सुरक्षा कारणों की वजह से हम इस शख़्स का नाम आपको नहीं बता सकते हैं और ना ही चेहरा दिखा सकते हैं, लेकिन इसने सुशांत की डेडबॉडी को देखने के बाद हत्या को लेकर जो दावे किए हैं, वो इस पूरे केस की दिशा बदल सकते हैं।

डॉक्टर्स कह रहे थे सुशांत की हत्या हुई- चश्मदीद  

कूपर अस्पताल में अक्सर पोस्टमॉर्टम हाउस आने वाले इस शख़्स का दावा है कि जब सुशांत की बॉडी को वहां लाया गया, तो ये वहां मौजूद था। उसे अस्पताल के स्टाफ द्वारा बुलाया गया था। इस शख़्स ने न्यूज़ 24 पर दावा किया कि वहां मौजूद डॉक्टर्स ने सुशांत का शव देखते ही कह दिया था कि ये मर्डर है।

सुशांत के गले-पैरों में सुइयों के निशान- चश्मदीद

कूपर हॉस्पिटल के पास काम करने वाले इस युवक का दावा है कि जब सुशांत के शरीर से कफन हटाया गया, तो गले और पैर के तलवों पर सुइयां चुभाए जाने के निशाने थे। इस चश्मदीद का दावा है कि सुइयां चुभाने के निशान एक-दो नहीं बल्कि 15-20 थे।

सुशांत के पैरों की हड्डी टूटी थी- चश्मदीद 

ख़ुद को सुशांत का फैन बताने वाले इस शख़्स ने दावे के साथ एक और बड़ा ख़ुलासा किया। इसका कहना है कि सुशांत के पैरों की हड्डी भी टूटी हुई थी और सुशांत के दोनों पैर मुड़े हुए थे।

सुशांत की बॉडी पीली थी, ज़ुबान अंदर थी- चश्मदीद 

सुशांत की डेडबॉडी के करीब रहकर हर चीज़ को बारीकी से देखने वाले इस शख़्स का दावा है कि वो अक्सर कूपर हॉस्पिटल में आने वाले शव को उतारता और एम्बुलेंस में चढ़ाता है। उसने दावे के साथ कहा कि सुशांत का शरीर पीला पड़ चुका था और उनकी ज़ुबान अंदर की ओर थी। जबकि फांसी लगाने के मामले में ये दोनों चीज़ें नहीं होनी चाहिए।

सुशांत की आत्महत्या नहीं, हत्या हुई- चश्मदीद

जिस दौर में सीबीआई समेत तमाम जांच एजेंसियां हर एंगल से इस केस की जांच कर रही हैं, उस समय सुशांत की बॉडी को देखकर हत्या के सुराग ज़ाहिर करने वाले शख़्स के दावे बेहद चौंकाने वाले हैं। क्या सच में सुशांत के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में देखने के बाद वहां के डॉक्टर्स ने आपस की बातचीत में इस घटना को हत्या बताया था ? सुशांत के शव को घंटों तक गौर से देखने वाला ये युवक पूरे यक़ीन के साथ दावा कर रहा है कि सुशांत के शरीर पर मिले कई संदिग्ध निशान बता रहे हैं कि उनकी हत्या की गई है।

सुशांत की मौत का सच जानने में जुटी सीबीआई के लिए इस चश्मदीद का बयान और दावा बहुत अहम है। क्योंकि, अगर सुशांत के गले से लेकर पैर तक कई तरह के संदिग्ध निशान थे, तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनका ज़िक्र क्यों नहीं है ? ये शख़्स इस केस में पहला ऐसा चश्मदीद है, जो सुशांत की डेडबॉडी पर हत्या का शक जताने वाले निशानों का ज़िक्र कर रहा है। इस शख़्स के दावों की जांच से सुशांत केस में अब तक के सबसे बड़े राज़ सामने आ सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.