Sushant Mamle Me Dilli AIMS Ne CBI Ko Sonpi Visra Report.

 

सुशांत मामले में दिल्‍ली एम्‍स ने सीबीआई को सौंपी विसरा रिपोर्ट


News


Mumbai: सुशांत सिंह राजपूत मामले में दिल्‍ली एम्‍स ने सीबीआई को विसरा रिपोर्ट सौंप दी है, जिसकी जांच में पता चला है कि सुशांत के शरीर में किसी भी प्रकार का जहर नहीं मिला है। CBI सूत्रों के मुताबिक, एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी सुशांत के शरीर से ऑर्गेनिक सब्सटेंस नहीं मिला है।

सूत्रों के मुताबिक, हालांकि उस रिपोर्ट में कूपर अस्पताल पर जरूर सवाल उठाए गए हैं। अब जानकारी मिल रही है कि CBI सेक्शन 306 आत्महत्या के लिए उकसाने के एंगल पर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी। दिल्ली के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पैनल ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी निष्कर्ष रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। सूत्रों ने बताया कि डॉक्‍टर सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता वाले पैनल का गठन केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुरोध पर किया गया था, ताकि शव परीक्षण और विसरा रिपोर्ट का अध्ययन किया जा सके।

सूत्रों ने बताया, "एक विस्तृत बैठक हुई, जिसके दौरान एम्स के डॉक्टरों के पैनल ने सीबीआई को अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए।" सूत्रों ने यह भी कहा कि पिछले 40 दिनों में सीबीआई के निष्कर्षों के साथ एम्स पैनल के निष्कर्षों को पुष्टि की जा रही है। सूत्रों ने कहा कि एम्स पैनल के निष्कर्षों को इस मामले में विशेषज्ञ की राय के रूप में लिया जाएगा और डॉक्टर अभियोजन पक्ष के गवाह होंगे।

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई के फ्लैट में मृत पाए गए थे। हालांकि मुंबई पुलिस ने कहा था कि यह आत्महत्या का मामला था, अटकलें थीं कि यह हत्या  हो सकती है, जो सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी के बाद मामले की जांच कर रही है। इस मामले में कई ट्विस्ट आए हैं, जनकी सीबीआई जांच कर रही है।

सीबीआई द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की उनके परिवार के वकील विकास सिंह की मौत में जांच में 'देरी' करने का आरोप लगने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को एक बयान जारी किया। सीबीआई ने कहा कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी एक पेशेवर जांच कर रही है, जिसमें सभी पहलुओं को देखा जा रहा है और किसी भी पहलू को आज तक खारिज नहीं किया गया है। इसके अलावा, एम्स की फोरेंसिक टीम ने भी मुंबई पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोटोग्राफिक सबूतों के साथ शव परीक्षा का विश्लेषण करने के आधार पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

एम्स के फोरेंसिक मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉक्‍टर सुधीर गुप्ता ने फोरेंसिक रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि तार्किक निष्कर्ष के लिए कुछ कानूनी पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है।'' वर्तमान में, सीबीआई मौत के मामले की जांच कर रही है, जबकि एनसीबी ड्रग एंगल की जांच कर रही है और ईडी कथित धन शोधन मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.