कोरोनाः वुहान शहर से आई तस्वीरों ने किया दुनिया को हैरान, फिर साजिश की आशंका
वुहान शहर के वाटर पार्क में मनाया गया जश्ननहीं दिखे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारदवुहान से पूरी दुनिया में फैला था कोरोना वायरस
चीन के जिस शहर ने शहर दर शहर को श्मशान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिस शहर ने पौने आठ लाख लोगों की जान ले ली. जिस शहर ने दुनिया भर को ताले में जकड़ दिया. वही वुहान शहर अब पार्टी कर रहा है. चीन के जिस वुहान शहर ने दुनिया को कोरोना का कहर दिया, उसी वुहान शहर से एक बेचैन करने वाली तस्वीर आई है. तस्वीरें हैं पूल पार्टी की. उस पार्टी में हजारों लोग शरीक हुए. इंसान फिर से इंसान के करीब देखा गया. मास्क, दूरियां, एहतियात सब गायब था. वुहान की ये पार्टी सिर्फ एक पार्टी भर है या इसके पीछे भी कोई साजिश है?
बेफिक्र वुहान शहर!
वहां इंसानों के बीच अब कोई दूरी नहीं है. वहां सोशल डिस्टेंसिंग की अब कोई जरूरत नहीं है. वहां मास्क भी अब गैर-जरूरी हो गया है. जिस शहर ने दुनिया को कोरोना दिया था, वो वुहान शहर अब पार्टी में डूबा हुआ है. मौज-मस्ती कर रहा है. उस शहर को अब कोरोना की ना कोई फिक्र है ना कोई चिंता या डर. वहां लोग वाटर पार्क में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
दुनिया भर में कोरोना के मरीज हुए 2 करोड़ 21 लाख
दुनिया भर में इस वक्त 2 करोड़ 21 लाख कोरोना के मरीज घूम रहे हैं. 7 लाख 80 हजार कोरोना के शिकार होकर दम तोड़ चुके हैं. आज की तारीख में भी हर रोज लाखों की गिनती में कोरोना के नए मरीज शामिल हो रहे हैं. हजारों की तादाद में हर रोज कोरोना की मौत मर रहे हैं. लॉकडाउन ने दुनिया भर में लाखों करोड़ों लोगों से उनके रोजगार छीन लिए. जिंदगी से जुड़ा हर धंधा चौपट हो रहा है. पर फिर ये तस्वीर देख कर अचानक अहसास होता है कि क्या सचमुच अब भी कोरोना के 2 करोड़ 21 लाख मरीज हैं? क्या सच में अब भी हर रोज हजारों की तादाद में लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ रहे हैं?
वुहान की तस्वीरें देखकर दुनिया हैरान
कमाल कहिए, ख्याल कहिए या फिर सवाल कहिए. पर ये तस्वीर उसी वुहान से निकल कर आई है, जिस वुहान से दिसंबर 2019 में कोरोना का पहला मरीज निकला था. और फिर जिस वुहान सो होते हुए ये वुहानी कोरोना पूरी दुनिया में फैल गया. अब भी फैल रहा है. दुनिया छोड़िए सिर्फ भारत में हर रोज औसतन 60 हजार लोग कोरोना के शिकार हो रहे हैं. यानी हर पांच दिन में 3 लाख और सिर्फ दस दिन में 6 लाख कोरोना के नए मरीज. पहले पहल तो ये तस्वीर देख कर यही भरम हुआ कि कोरोना के इस काल में इतने करीब इंसानों की ये तस्वीर इस साल की तो नहीं हो सकती. कोरोना से पहले के काल की होगी. मगर सारा भरम टूट गया. जब ये पता चला कि ये इस साल नहीं, बल्कि सिर्फ तीन दिन पहले 15 अगस्त की तस्वीर है और वो भी वुहान की.
वाटर पार्क में मनाया गया जश्न
तस्वीरें वुहान के माया बीच वाटर पार्क की है. इस वाटर पार्क में 15 अगस्त को एक इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक फेस्टिवल आयोजित किया गया था. समारोह में हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए. समारोह में शामिल लोग स्विमसूट, लाइफ जैकेट्स और चश्मों में नजर आए. लेकिन न मास्क दिखा ना सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जरूरी दूरियां. कोरोना का खौफ तो दूर-दूर तक किसी की आंखों में नहीं था. हालांकि वुहान की मीडिया की मानें तो ये भीड़ कुछ भी नहीं. इससे भी ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद थी. भीड़ जुटाने के लिए वाटर पार्क में प्रवेश के लिए महिलाओं को खास तौर पर 50 फीसदी डिस्काउंट तक दिया गया है.
वुहान शहर से दुनियाभर में फैला था कोरोना
चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में ही दिसंबर 2019 में कोरोना का पहला केस सामने आया था. इसके बाद पूरे हुबेई प्रांत में 23 जनवरी को बेहद सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. वुहान को तो पूरी तरह सील ही कर दिया गया था. ना कोई वुहान के अंदर आ सकता था ना वुहान से बाहर जा सकता था. वुहान की करीब एक करोड़ 10 लाख की आबादी पूरी तरह से घरों में कैद कर दी गई थी. लेकिन वुहान में लॉकडाउन और तमाम सख्तियों के बावजूद कोरोना वायरस वुहान से निकल कर यूरोप, अमेरिका, एशिया और दूसरे तमाम देशों में फैल गया.
76 दिन बाद लॉकडाउन में दी गई थी छूट
पूरे 76 दिन बाद चीन ने 8 अप्रैल को वुहान में पहली बार लॉकडाउन में छूट दी थी. चीनी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से वुहान में करीब 3 हज़ार लोगों की मौत हुई है. जबकि एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे. हालांकि ब्रिटिश और अमेरिकी मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया है कि वुहान में असल मौत की संख्या 42 हजार से भी ऊपर है. जबकि कोरोना के मरीजों की तादाद पांच लाख से भी ज्यादा.
अभी तक कोरोना मुक्त नहीं हुआ वुहान
सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि वुहान या हुबेई प्रांत अब भी कोरोना मुक्त घोषित नहीं किया गया है. अब भी यहां कोरोना के मरीज हैं. सोशल डिस्टेंशिंग, मास्क अब भी सरकार की तरफ से जरूरी चीजों में शामिल है. मगर इसके बावजूद ये वीडियो ना सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि सचमुच परेशान करने वाला भी. कहते हैं कोरोना बैक गियर मारता है. वुहान के कोरोना की मार से अभी तक दुनिया उबर नहीं पाई है. अब अगर वुहान शहर और उसके शहरियों का ही बर्ताव रहा तो पता नहीं कोरोना का अगला झटका दुनिया बर्दाश्त कर भी पाएगी या नहीं.
चीन के उस शहर में इंसानों के बीच अब कोई दूरी नहीं है. वहां सोशल डिस्टेंसिंग की अब कोई जरूरत नहीं है. वहां मास्क भी अब गैर-जरूरी हो गया है. जिस शहर ने दुनिया को कोरोना दिया था, वो वुहा
वुहान शहर के वाटर पार्क में मनाया गया जश्ननहीं दिखे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारदवुहान से पूरी दुनिया में फैला था कोरोना वायरसचीन के जिस शहर ने शहर दर शहर को श्मशान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिस शहर ने पौने आठ लाख लोगों की जान ले ली. जिस शहर ने दुनिया भर को ताले में जकड़ दिया. वही वुहान शहर अब पार्टी कर रहा है. चीन के जिस वुहान शहर ने दुनिया को कोरोना का कहर दिया, उसी वुहान शहर से एक बेचैन करने वाली तस्वीर आई है. तस्वीरें हैं पूल पार्टी की. उस पार्टी में हजारों लोग शरीक हुए. इंसान फिर से इंसान के करीब देखा गया. मास्क, दूरियां, एहतियात सब गायब था. वुहान की ये पार्टी सिर्फ एक पार्टी भर है या इसके पीछे भी कोई साजिश है?
बेफिक्र विहान शहर!
वहां इंसानों के बीच अब कोई दूरी नहीं है. वहां सोशल डिस्टेंसिंग की अब कोई जरूरत नहीं है. वहां मास्क भी अब गैर-जरूरी हो गया है. जिस शहर ने दुनिया को कोरोना दिया था, वो वुहान शहर अब पार्टी में डूबा हुआ है. मौज-मस्ती कर रहा है. उस शहर को अब कोरोना की ना कोई फिक्र है ना कोई चिंता या डर. वहां लोग वाटर पार्क में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
ज़रूर पढ़ेंः भारत की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर, चीनी सेना की सीक्रेट यूनिट '61398' एक्टिव
दुनिया भर में कोरोना के मरीज हुए 2 करोड़ 21 लाख
दुनिया भर में इस वक्त 2 करोड़ 21 लाख कोरोना के मरीज घूम रहे हैं. 7 लाख 80 हजार कोरोना के शिकार होकर दम तोड़ चुके हैं. आज की तारीख में भी हर रोज लाखों की गिनती में कोरोना के नए मरीज शामिल हो रहे हैं. हजारों की तादाद में हर रोज कोरोना की मौत मर रहे हैं. लॉकडाउन ने दुनिया भर में लाखों करोड़ों लोगों से उनके रोजगार छीन लिए. जिंदगी से जुड़ा हर धंधा चौपट हो रहा है. पर फिर ये तस्वीर देख कर अचानक अहसास होता है कि क्या सचमुच अब भी कोरोना के 2 करोड़ 21 लाख मरीज हैं? क्या सच में अब भी हर रोज हजारों की तादाद में लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ रहे हैं?
वुहान की तस्वीरें देखकर दुनिया हैरान
कमाल कहिए, ख्याल कहिए या फिर सवाल कहिए. पर ये तस्वीर उसी वुहान से निकल कर आई है, जिस वुहान से दिसंबर 2019 में कोरोना का पहला मरीज निकला था. और फिर जिस वुहान सो होते हुए ये वुहानी कोरोना पूरी दुनिया में फैल गया. अब भी फैल रहा है. दुनिया छोड़िए सिर्फ भारत में हर रोज औसतन 60 हजार लोग कोरोना के शिकार हो रहे हैं. यानी हर पांच दिन में 3 लाख और सिर्फ दस दिन में 6 लाख कोरोना के नए मरीज. पहले पहल तो ये तस्वीर देख कर यही भरम हुआ कि कोरोना के इस काल में इतने करीब इंसानों की ये तस्वीर इस साल की तो नहीं हो सकती. कोरोना से पहले के काल की होगी. मगर सारा भरम टूट गया. जब ये पता चला कि ये इस साल नहीं, बल्कि सिर्फ तीन दिन पहले 15 अगस्त की तस्वीर है और वो भी वुहान की.
वाटर पार्क में मनाया गया जश्न
तस्वीरें वुहान के माया बीच वाटर पार्क की है. इस वाटर पार्क में 15 अगस्त को एक इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक फेस्टिवल आयोजित किया गया था. समारोह में हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए. समारोह में शामिल लोग स्विमसूट, लाइफ जैकेट्स और चश्मों में नजर आए. लेकिन न मास्क दिखा ना सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जरूरी दूरियां. कोरोना का खौफ तो दूर-दूर तक किसी की आंखों में नहीं था. हालांकि वुहान की मीडिया की मानें तो ये भीड़ कुछ भी नहीं. इससे भी ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद थी. भीड़ जुटाने के लिए वाटर पार्क में प्रवेश के लिए महिलाओं को खास तौर पर 50 फीसदी डिस्काउंट तक दिया गया है.
Must Read: चीन ने अब रूस के शहर में भी की घुसपैठ, जमीन के लिए भू-माफिया की नई चाल
वुहान शहर से दुनियाभर में फैला था कोरोना
चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में ही दिसंबर 2019 में कोरोना का पहला केस सामने आया था. इसके बाद पूरे हुबेई प्रांत में 23 जनवरी को बेहद सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. वुहान को तो पूरी तरह सील ही कर दिया गया था. ना कोई वुहान के अंदर आ सकता था ना वुहान से बाहर जा सकता था. वुहान की करीब एक करोड़ 10 लाख की आबादी पूरी तरह से घरों में कैद कर दी गई थी. लेकिन वुहान में लॉकडाउन और तमाम सख्तियों के बावजूद कोरोना वायरस वुहान से निकल कर यूरोप, अमेरिका, एशिया और दूसरे तमाम देशों में फैल गया.
76 दिन बाद लॉकडाउन में दी गई थी छूट
पूरे 76 दिन बाद चीन ने 8 अप्रैल को वुहान में पहली बार लॉकडाउन में छूट दी थी. चीनी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से वुहान में करीब 3 हज़ार लोगों की मौत हुई है. जबकि एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे. हालांकि ब्रिटिश और अमेरिकी मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया है कि वुहान में असल मौत की संख्या 42 हजार से भी ऊपर है. जबकि कोरोना के मरीजों की तादाद पांच लाख से भी ज्यादा.
अभी तक कोरोना मुक्त नहीं हुआ वुहान
सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि वुहान या हुबेई प्रांत अब भी कोरोना मुक्त घोषित नहीं किया गया है. अब भी यहां कोरोना के मरीज हैं. सोशल डिस्टेंशिंग, मास्क अब भी सरकार की तरफ से जरूरी चीजों में शामिल है. मगर इसके बावजूद ये वीडियो ना सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि सचमुच परेशान करने वाला भी. कहते हैं कोरोना बैक गियर मारता है. वुहान के कोरोना की मार से अभी तक दुनिया उबर नहीं पाई है. अब अगर वुहान शहर और उसके शहरियों का ही बर्ताव रहा तो पता नहीं कोरोना का अगला झटका दुनिया बर्दाश्त कर भी पाएगी या नहीं.न शहर अब पार्टी में डूबा हुआ है.
Comments
Post a Comment