BJP's Vision Document, Added 40 Points In It, Congress Said: All Points Are Fake.

BJP का विजन डॉक्यूमेंट, 40 मुद्दों को किया शामिल, कांग्रेस बोली-घोषणा पत्र के नाम पर झूठ का पुलिंदा


News

Jaipur: राजस्थान में भले ही इन दिनों स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुए चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने स्थानीय निकाय के चुनाव में स्मार्ट सिटी की योजनाओं को पूरा करने, फीस माफ करने वाले स्कूलों के यूडी टेक्स माफ करने और रामलीला और कृष्णलीला कराने के लिए अनुदान तक देने का वादा किया है। वहीं, कांग्रेस ने इसे नगर निकायों के बोर्ड के अधिकारों से परे फैसले बताते हुए घोषणा पात्र में शामिल मुद्दों को झूठ का पुलिंदा बताया है। 

चुनाव भले ही स्थानीय निकायों का हो, लेकिन गुटबाजी के आरोपों का सामना कर रही राजस्थान बीजेपी इसे बेहद ही गंभीरता से ले रही है। पार्टी ने बड़े बड़े नेताओं को इसकी कमान सौंपी है, पार्टी की संजीदगी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का प्रभाव बीकानेर इलाके में है, लेकिन वे जयपुर में ही इन दिनों नजर आते हैं। 

उन्हीं के हाथों बीजेपी ने अपना विजन डोक्युमेंट भी जारी करवाया है। इससे पहले बीजेपी राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी कर चुकी है और अब उसने छह निगर निगमों के तीनों शहरों के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है। जिसे नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के शासन करने का एक तरीका बताते हुए दावा किया कि आमजन के जीवन को कैसे सुधारा जाए इसका पूरा रोडमैप इसमें है। 

बीजेपी के विजन डोक्युमेंट में प्रत्येक नगर निगम को आत्मनिर्भर, आधुनिक, कुशल भारत की संकल्पना के आधार पर रोल मॉडल के रूप में विकसित करने के साथ ही कोरोना काल में विद्यार्थियों की फीस माफ करने वाले स्कूलों से यूडी टैक्स नहीं वसूल करने, कोरोना काल के 4 माह का बिजली का बिल माफ कराने, प्रत्येक कॉलोनी में सड़क, प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक भवन, पार्कों को थीम के आधार पर विकसित करने संबंधी घोषणा की गई है। 

इसके साथ ही बीजेपी ने इन मुद्दों को शामिल किया है 

•        पिछले दो – तीन सालों से बंद हो चुके जयपुर समारोह को फिर से शुरू करने 

•        नगरीय बस किराए में कमी कर इलैक्ट्रॉनिक बसों के संचालन केंद्र सरकार के सहयोग से करने 

•        सीनियर सिटीजन को मुफ्त यात्रा का लाभ देकर महिलाओं को यात्रा में रियायत देने 

•        प्रत्येक वार्ड में कार्यालयों की स्थापना और ऑनलाइन व्यवस्थाओं का संचालन करने 

•        नया मास्टर प्लान, वेबसाइटस, करके तैयार कॉलोनी को सुव्यवस्थित कर मास्टर प्लान 2025 में शामिल करने 

•        रामलीला और कृष्ण लीला एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए अनुदान और प्रोत्साहन देने 

•        प्रमुख रास्तों कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था करने 

•        शहरी निकाय के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन 

वहीं राजस्थान कांग्रेस ने बीजेपी के इस विजन डॉक्यूमेंट को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने दावा किया की बीजेपी ने कांग्रेस के संकल्प पत्र से बहुत से बिंदु कॉपी किए हैं। केबिनेट मंत्री और जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास का कहना है कि बीजेपी का विजन डोक्युमेंट पूरी तरह झूठ का पुलिंदा है, स्थानीय निकायों को जिन बातों का अधिकार ही नहीं है उसे बोर्ड बनने पर वह कैसे दे सकती है। जनता को भ्रम में रखने की कोशिश है वोट के लिए। 

वैसे बीजेपी के इस डॉक्यूमेन्ट के साथ ही मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी में रोचक इस लिहाज से भी हो गया है कि कांग्रेस ने संकल्प पत्र जारी किया है तो बीजेपी ने भी अपने घोषणा पत्र का नाम विजन डॉक्यूमेन्ट संकल्प पत्र ही दिया है। 


Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.