MP: Corona Positive Yuvak Ke Parivar Ko Mavesiyo Ke Sath Kiya Quarantine.

 

MP: कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों को मवेशियों के साथ किया क्वारनटीन, पी रहे बारिश का पानी



स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी. वहीं ग्रामीणों के सौतेले व्यवहार के चलते परिजनों को खाने के लाले पड़े रहे हैं. ऐसी स्थिति में क्वारनटीन परिजनों को न राशन मिल पा रहा है और न पानी. वो बारिश का पानी पीने को मजबूर हैं.

गाय और भैसों के साथ होम क्वारनटीन किया (फाइल फोटो-PTI)
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के ओबेदुलागंज ब्लॉक में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खसरोद ग्राम में कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों को एक टपरिया में 17 अगस्त को गाय और भैसों के साथ होम क्वारनटीन कर दिया गया. कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों के गांववालों के सौतेले व्यवहार का भी शिकार होना पड़ा है.आलम यह है कि स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी. वहीं ग्रामीणों के सौतेले व्यवहार के चलते परिजनों को खाने के लाले पड़े रहे हैं. ऐसी स्थिति में क्वारनटीन परिजनों को न राशन मिल पा रहा है और न पानी. वो बारिश का पानी पीने को मजबूर हैं.


पीड़ित परिजनों ने बताया कि जब से उन्हें क्वारनटीन किया गया तब से स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया है और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी खोज खबर ली है. यहां तक कि खुद उन्होंने ही स्वास्थ्य विभाग, तहसीलदार और वरिष्ठ अधिकारियों को लड़के के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी.


संक्रमित युवक के पिता ने बताया कि सूचना देने के एक दिन बाद स्वास्थ्य विभाग ने गाड़ी भेज कर हमारे बेटे को भोपाल कोविड सेंटर ले गया. वहीं जब इस विषय पर प्रशासनिक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने रटारटाया जवाब दे दिया. गौहरगंज, रायसेन के एसडीएम अनिल जैन ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इस मामले को देखते हैं. जबकि कोरोना संक्रमित मरीज की मां आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में कार्यरत है.

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.