India Me Corona Infected Patients Cross 49 Lacs, Death Counts Near 80 Thousands.

 

भारत में Corona संक्रमितों की संख्या पहुंची 50 Lacs के पास, मरने वाले की संख्या पहुंची 80 Thousands के पार

News

.

नई दिल्ली: चीनी वायरस कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 173वां दिन है। वहीं देश में एक सितंबर से जारी अनलॉक के चौथे चरण अनलॉक 4 (Unlock 4.0) का 15वां दिन है। इसके तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।

कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंच गया है। देश में अबतक तकरीबन 49 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक तकरीबन साढ़े 38 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट (Coronavirus Update) के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 49,30,237 है, जिसमें 80,776 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 9,90,061 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 38,59,400 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 83,809 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 1,054 लोगों की मौतें हुई। 

इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 92,071 की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि 1,136 लोगों की मौतें हुई थी। रविवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 94,372 की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि 1,114 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड 97,570 की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि 1,201 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 96,551 की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि 1,209 लोगों की मौतें हुई थी। गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 95,735 की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि 1,172 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 89,706 की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि 1,115 लोगों की मौतें हुई थी।  

चीनी वायरस कोरोना से भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 91 लाख  के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 9 लाख 27 हजार  के पार पहुंच गया है। वहीं अबतक 1 करोड़ 97 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इस बीच भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। कोरोना संक्रमितों के मामले में ब्राजील तीसरे और रूस चौथे नंबर पर है।  

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.