6 Hours Jorney Done In Just 7.5 Minutes.PM Modi Will Inaugrate Asia's biggest Rope-Way In Gujrat.

7.5 मिनट में पूरा होगा 6 घंटों का सफर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन


News

New Delhi: आज देश को एशिया का सबसे बड़ा रोप-वे मिलने वाला है। गुजरात के जूनागढ़ में गिरनार पर्वत पर अंबाजी मंदिर है, जो अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां रोप-वे का उद्घाटन करेंगे, जो सफर पहले 5 से 6 घंटों में पूरा होता था, वो अब महज कुछ मिनटों में तय हो जाए।

ये पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसके चलते इसका लोकार्पण उन्हीं के द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। गिरनार पर्वत पर अंबाजी का मंदिर है, जहां जाने के लिए पहले 9999 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती थी और 5-6 घंटे का समय भी लगता था, लेकिन अब ये सफर महज 7.5 मिनट में पूरा होगा। भवनाथ की तलहटी से गिरनार पर्वत पर अंबाजी मंदिर की दूरी 2.3 किमी है।

ऑस्ट्रिया से चार विशेषज्ञों की टीम रोप-वे के अंतिम कार्य को पूरा कर चुकी है और इसका ट्रायल भी पूरा हो चुका है। गिरनार रोप-वे प्रोजेक्ट भवनाथ तलहटी से पर्वत पर स्थित अंबाजी मंदिर तक है। इसमें नौ टावर लगाए गए हैं और शुरुआत में 24 ट्रॉली लगाई जाएगी। एक ट्रॉली में आठ लोग बैठेगे। इससे एक फेरे में 192 यात्री जा सकेंगे और इसका किराया 700 रुपये होगा।

भारत में अब तक चार या छह लोग ट्रॉली में बैठ सकते थे, लेकिन ये पहली ट्रॉली होगी जिसमें 8 लोग बैठ सकेंगे। इस रोपवे प्रोजेक्ट से तीर्थयात्रियों के समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी। कुछ ही समय में जूनागढ़ का गिरनार रोपवे पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षण का केन्द्र बन जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.