Bihar: Bikers Fired And Killed Candidate Shrinarayan singh From Shivhar,Bihar.

Bihar Elections 2020: बिहार में शिवहर से प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या, बाइक सवारों ने दागी गोलियां


News

New Delhi: बिहार के सीतामढ़ी जिले में शिवहर से प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मार दी गई। जिससे उनकी मौत हो गई।  उनके एक समर्थक की भी गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि समर्थक बनकर काफिले में चल रहे बाइक सवार दो लोगों ने उन पर गोलियां दाग दीं। 

सीतामढ़ी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। गोली चलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वोट मांगने के दौरान अपराधियों ने इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। यह घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के हथसार गांव की है। श्रीनारायण सिंह पर बिहार में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। उनका इतिहास आपराधिक रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी जमकर ताल ठोक रहे हैं। श्रीनारायण सिंह जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट से मैदान में थे। 

शिवहर सीट से लोजपा से जिलाध्यक्ष विजय पांडेय, द प्लूरल पार्टी से रंजीव कुमार झा, ऑल इंडिया फॉरवार्ड ब्लॉक से नथुनी महतो व राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी के मंतजीर आलम के अलावा निर्दलीय वीरेंद्र प्रसाद यादव, अंगेश कुमार सिंह उर्फ अंगराज, राधाकांत गुप्ता व धनंजय कुमार यादव मैदान में हैं। इनमें अंगेश कुमार सिंह उर्फ अंगराज और पूर्व जिला पार्षद श्रीनारायण सिंह राजद के बागी है। अंगराज, राजद नेता तेजप्रताप के करीबी है। जबकि, राधाकांत गुप्ता भाजपा के बागी है। 

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.