BSF: Underground Tunnel Found In Samba Near Pakistan Border, Pakistan Made Sandbags Found.

सांबा में पाकिस्तान से लगी सीमा पर मिली भूमिगत सुरंग, बीएसएफ ने जताई यह आशंका




नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक बार फिर सुरंग मिली है। पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक सुरंग का पता लगाया है। भूमिगत सुरंग को एक गश्ती दल ने खोजा और आशंका है कि इसका इस्तेमाल सीमा पर घुसपैठ के लिए किया जाता है।

सुरक्षाबलों ने कहा है कि इसी हफ्ते जम्मू-श्रीनगर हाइवे के पास नगरोटा टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादियों ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से ही भारत में घुसपैठ की थी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार से ही सीमा पर एंटी टनलिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सीमा पर ऐसी अवैध सुरंगों का पता लगाया जा रहा है। बीएसएफ के साथ आर्मी और पुलिस के जवान भी इसमें लगे हैं। 

इस साल अगस्त में सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा पर एक सुरंग मिली थी। सीमा से 50 मीटर दूर मिली इस सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई थीं, जिनमें बालू (रेत) भरी हुई थी। यह सुरंग शून्य रेखा से लगभग 150 गज लंबी थी। सुरंग के मुहाने को सैंडबैग द्वारा बंद किया गया था। इससे पहले भी सीमा से सटे कई इलाकों में सुरंग मिल चुकी हैं।

पाकिस्तान ने भारत के इस दावे को खारिज किया है कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद जम्मू कश्मीर में स्थानीय चुनावों से पहले वहां हमलों की साजिश रच रहा है। शनिवार को ही भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया था। 


Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.