Terrorists Looted Big Amount From Bank Cash Van In Shopian Jammu-Kashmir, Security Forces Sealed Area.

शोपियां में आतंकियों ने बैंक कैश वैन से लूटी मोटी रकम, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा


News


New Delhi: ऑपरेशन ऑल आउट के बीच सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अब लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में वीरवार को बैंक की कैश वैन से आतंकी  60 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आतंकी अभी भी इलाके में ही कहीं छुपे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर बैंक कैश की वैन वीरवार सुबह पैसे लेकर निकली थी। कैश वैन अभी जम्मू कश्मीर बैंक के पास ही थी कि पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने फायरिंग कर कैश वैन को लूट लिया और वहां से वैन लेकर फरार हो गए। 

बताया जाता है कि वैन में करीब 60 लाख रुपये थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। अभी तक आतंकियों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना की भी मदद मांगी है। बताया जाता है कि भारतीय सुरक्षाबल के जवान भी मौके पर पहुंच चुके हैं। जल्द ही इस मामले में राज्य पुलिस और सेना के जवानों को बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। 


Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.