Aashram 2 Teaser Released: Bobby Deol Seen In Mind Blowing Character, Watch This Web Series on Mx Player
Aashram 2 Teaser: बॉबी देओल का दिखा प्रचंड अवतार, MX Player पर मुफ्त में देख सकेंगे सीरीज
Mumbai: प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज आश्रम को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। आश्रम देखने के बाद से ही फैंस को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही इस सीरीज के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले एक्टर बॉबी देओल के किरदार को भी फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
वेब सीरीज आश्रम की सफलता के बाद आश्रम के दूसरे पार्ट की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। इसी बीच इसके मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। आश्रम 2 का धमाकेदार टीजर आउट हो चुका है, जिसमें बॉबी देओल का प्रचंड अवतार देखने को मिल रहा है।
बॉबी देओल यानी की काशीपुर वाले बाबा निराला ने और भी अधिक उत्साह और रहस्य से भरे दूसरे सीजन का वादा किया था जो कि मुफ्त में एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर 11 नवंबर 2020 से स्ट्रीम होगा।
वहीं बॉबी देओल ने अपने किरदार यानी काशीपुर वाले बाबा निराला पर बात करते हुए कहा,'मैं इस सीरीज़ के पहले अध्याय को इतनी बड़ी सफल बनाने के लिए दर्शकों का धन्यवाद करूंगा, इतना ही नही अगले अध्याय में, काशीपुर वाले बाबा निराला का वो रूप और एक ऐसी तीव्र शक्ति दिखाई गई है, जहां वो अपने फायदे के लिए हर नियम को बदल देते हैं और अपने खिला जाने वाले हर नियम को झुका भी देते हैं। यूं कहें कि एक ऐसा पक्ष दिखाया गया है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।'
आश्रम 28 अगस्त को रिलीज़ की गयी थी। प्लेटफॉर्म ने जो आंकड़े जारी किये थे, उसके अनुसार दो हफ्तों में सीरीज को 200 मिलियन यानि 20 करोड़ से अधिक बार स्ट्रीम किया गया था। वहीं इसके दूसरे सीजन का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है साथ ही पहले सीजन का रिकॉर्ड तोड़ने की भी बात की जा रही है।
Comments
Post a Comment