Mahbooba Mufti Insults Indian National Flag.

महबूबा मुफ्ती ने किया तिरंगे का अपमान


News


New Delhi: जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तिरंगे का अपमान किया है। उन्‍होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस में कश्मीर का झंडा लगाया। इतना ही उन्होंने कहा है कि सिर्फ जम्मू-कश्मीर का झंडा उठाऊंगी, देश का तिरंगा नहीं उठाएंगी। महबूबा यहीं नहीं रुकी और उन्होंने ये भी कहा कि वो 370 के लिए खून भी बहाने के लिए तैयार हैं।

महबूबा मुफ्ती श्रीनगर में गुपकर रोड स्थित अपने आवास के बाहर पूर्व राज्य जम्मू एवं कश्मीर का झंडा और अपनी पार्टी का झंडे के साथ पत्रकारों के सामने उपस्थित हुईं। मुफ्ती इससे पहले 14 महीने तक हिरासत में थीं। उन्होंने कहा उनकी लड़ाई महज अनुच्छेद 370 की वापसी तक सीमित नहीं है, बल्कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भी है।

उन्‍होंने कहा, "जबतक हमारा झंडा हमें वापस नहीं मिलेगा, हम कोई और झंडा नहीं फहराएंगे। केंद्र सरकार को जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के हित में दिलचस्पी नहीं है। वो जो चाहते हैं, वह क्षेत्र है, जो बीते वर्ष पांच अगस्त तक कानूनी रूप से यहां के लोगों के पास था। लेकिन उन्होंने उस रिश्ते को तोड़ दिया जो परिग्रहण पर आधारित था। हमने एक उदार, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के साथ संबंध जोड़ा था, हम आज के भारत के साथ सहज नहीं है।"

महबूबा ने कहा, "हमने पंचायत चुनाव का बॉयकॉट किया। हम अपने कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और एलायंस चुनाव के मुद्दे पर निर्णय लेगा। जहां तक मेरा सवाल है, मैं पूर्व राज्य जम्मू एवं कश्मीर के झंडे के बिना कोई चुनाव नहीं लडूंगी।"


Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.