Engagement ! Bollywood And TV Serials Actress Mouni Roy shocked To Fans With Diamond Ring Pic.

 

Instagram: सगाई! एक्ट्रेस मौनी रॉय ने फैंस को चौंकाया


News


New Delhi: महादेव, नागिन जैसी सीरियल्स और फिल्म गोल्ड से अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय ने चौंका दिया है। मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फिलहाल लंदन में हैं और अपनी नई फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं। मौनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिससे फैंस में खलबली गच गई है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में डायमंड रिंग पहने एक फोटो पोस्ट किया है। 

कर ली सगाई?

मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक फोटो के साथ ही अपनी स्टोरी में एक वीडियो भी अपलोड किया। दोनों में ही वे एक बड़ी डायमंड रिंग पहने नजर आ रही हैं। उनकी इस अंगूठी को देखकर फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि मौनी ने लंदन में चुपके से सगाई तो नहीं कर ली। 

अपने इंस्टा पोस्ट में मौनी ने लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि अब भारत में भी एक ऐसी ब्रांड है, जो इंगेजमेंट रिंग बनाने में माहिर है। मुझे उनके कलेक्शन काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। आप भी जरूर देखें। 

आप अपना डिजाइन कस्टमाइज भी करा सकते हैं। इसके साथ ही आपकी एक्सपर्ट्स मदद करते हैं। पहले खबर आई थी कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी का मौनी रॉय के साथ अफेयर चल रहा है। 


Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.