Shadi Ke 6 Months Bad Jewar Lekar Bhag Gaya Tha Lutera Dulha, Interview Dene Aaya To Fansa.

प्रतीकात्मक फोटो
  • एक महिला अपने लुटेरे दूल्हे को सीधी तरह नहीं पकड़ पाई तो उसने पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस की भी समझ में नहीं आ रहा था कि लुटेरे को कैसे पकड़ा जाए. लेकिन फिर पुलिस ने जाल बिछाकर आखिर उसे पकड़ ही लिया. यह मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का है
प्रतीकात्मक फोटो
  • 2/5

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, महिला की शादी नवंबर 2018 में , के माध्यम से आरोपी राजेश मन्ना से हुई थी. शादी के 6 महीने बाद पुणे का रहने वाला राजेश मन्ना दुल्हन के 6 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया. 

प्रतीकात्मक फोटो
  • 3/5

मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने लुटेरे दूल्हे राजेश मन्ना के खिलाफ 2019 में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी थी. इस मामले में जिला विधिक प्राधिकरण भी महिला की मदद के लिए सामने आया.
 

प्रतीकात्मक फोटो
  • 4/5

इसके बाद जनवरी 2020 में गुमशुदगी की जगह फ्रॉड की एफआईआर में बदल गई. उसके बाद पुणे वाले ठिकाने पर पुलिस कई बार गई लेकिन न तो वहां आरोपी मिला और न उसकी बहन. इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल को एक कंपनी का ऑनर बनाकर आरोपी को नौकरी का झांसा दिया गया.

प्रतीकात्मक फोटो
  • 5/5

दूल्हे को भोपाल की कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए बुलाया गया. जब वह भोपाल आया तो उसे अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. 

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.