Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.

दो बाघों के बीच जंग (Fight Between Two Tigers) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर छाया हुआ है. यह लड़ाई पिछले साल अक्टूबर में हुई थी. IFS ऑफिसर रमेश पांडे ने इस वीडियो को फिर शयेर किया है. यह वीडियो फिर वायरल (Viral Video) हो गया है.

जंगल में दो बाघों के बीच हुई खतरनाक जंग, दो पैरों पर खड़े होकर ऐसे किया Attack - देखें पूरा Videoसोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्डलाइफ वीडियो (Wildlife Video) काफी पसंद किए जाते हैं. शेर और बाघों की लड़ाई के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. इस बार भी दो बाघों के बीच जंग (Fight Between Two Tigers) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर छाया हुआ है. इस लड़ाई का वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर रमेश पांडे ने शेयर किया है. यह लड़ाई पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, उनके द्वारा शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो फिर वायरल (Viral Video) हो गया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर 57 और टाइगर 58 के बीच भयंकर झड़प हुई थी. वहां मौजूद पर्यटकों ने इसे रिकॉर्ड किया था.

जंगली जानवर अक्सर क्षेत्र के लिए एक दूसरे से लड़ते हैं. दो बाघों की लड़ाई भी इसी लिए थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, रणथंभौर के डिप्टी कंजर्वेटर मुकेश सैनी ने कहा, '' दो नर बाघों की लड़ाई स्वाभाविक है. जंगली जानवर अक्सर क्षेत्र या मादा साथी के लिए एक दूसरे से लड़ते हैं. यह घटना भी ऐसी ही थी.''

रमेश पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बाघ अपने क्षेत्रों को दृढ़ता से चिह्नित करते हैं और किसी भी घुसपैठ से इस तरह के उग्र झगड़े हो सकते हैं. यह कई बार घातक होता है.

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.