Posts

Corona Virus Rising Very Fast Again,46232 New Active Cases In Just 24 Hours And Many Dead.

Image
फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आखिरी 24 घंटे में 46,232 नए मामले, इतने लोगों की मौत New Delhi:  भारत में अब फिर से कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते अब तक करीब 1.32 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या भी करीब 90 लाख तक पहुंच गई है। इस बीच अच्छी बात यह है कि अब तक करीब 85 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए है। देश भर में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,232 नए मामले सामने आए।  इन 24 घंटों में 49,715 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं, जबकि 564 की मौत हो गई। अब तक देश भर में कुल 1,32,726 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 93.67% है, जबकि एक्टिव मरीज़ों की दर 4.85% है. देश में कोरोना से डेथ रेट 1.46% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.33% है. देश में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 84 लाख 78 हजार 124 है, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 39 हजार 747 है। दिल्ली में हालात बेकाबू वहीं, देश की राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली सरकार ने...

One Indian Soldier Died In Pakistan's Firing In Rajori (Jammu- Kashmir).

Image
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्‍तान की गोलाबारी में एक जवान शहीद Srinagar:  जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा के लाम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्‍तान की तरफ से हो रही गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने शुक्रवार और शनिवार की रात में भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाकर युद्ध विराम का उल्लंघन किया। एक अधिकारी ने कहा, "एक हवलदार रैंक का सेना का जवान गोलीबारी में घायल हो गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया।" उन्होंने आगे कहा कि गोलीबारी में घायल एक अन्य सैनिक को इलाज के लिए सेना के अस्पताल में ट्रांसफर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में रुक-रुक कर गोलाबारी हो रही है।

14 Rocket Attacks In Kabul One After One.

Image
एक के बाद एक 14 रॉकेट हमलों से दहला काबुल New Delhi:  अफगानिस्‍तान के शहर काबुल को एक के बाद एक 14 रॉकेट हमलों ने हिलाकर रख दिया। यह शहर में दो आईईडी विस्फोटों के ठीक एक घंटे बाद काबुल के विभिन्न हिस्सों में दागे गए। आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि रॉकेट हमलों में तीन लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए। मंत्रालय के अनुसार, रॉकेट वज़ीर अकबर खान और शाहर-ए-नवा काबूल के डाउनटाउन, चाहर कला, ट्रैफिक राउंडअबाउट, पीडी 4 में गुल-ए-सुरख राउंडअबाउट, पीडी 4 में सेरारत राउंडआउट, शहर के मध्य में स्पिनजार रोड जोकि PD2 में नेशनल आर्काइव रोड और काबुल के उत्तर में लिसी मैरीम बाज़ार व पंजसाद पारिवारिक क्षेत्रों में दागे गए। चेहेल सुतून और अरज़ान क़िमान क्षेत्रों में दो विस्फोट होने के कुछ मिनटों बाद रॉकेट काबुल के विभिन्न हिस्सों में दागे गए। अरज़ान क़िमत में विस्फोट से एक सुरक्षा बल का सदस्य मारा गया और तीन और घायल हो गए। रॉकेट हमलों में घायल हुए लोगों में से अधिकांश को काबुल के शाहर-ए-नवा इलाके में इमरजेंसी अस्पताल ले जाया गया। तालिबान ने हमले में शामिल होने से इनकार किया। आपातकालीन अस्पताल के ड...

JK Police Succeed Two JEM Accused Helping Terrorists Arrested.

Image
जम्मू-कश्मीर में पुलिस की बड़ी कामयाबी, आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले जैश से जुड़े दो लोग गिरफ्तार New Delhi:  जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को सबक सिखाने के लिए राज्य पुलिस और सेना हर तरीके से कार्रवाई कर रही है। राज्य पुलिस अब आतंकियों के मददगारों पर भी डोरे डालने लगी है। जम्मू-कश्मीर के अंवतीपोरा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुडज़े दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिराफ्तार किए गए दोनों लोगों पर आतंकियों के लिए खाना-आवास और अन्य सहायता देने का आरोप है।  जानकारी के अनुसार ये लोग उनके रहने-खाने के अलावा हथियारों का भी आदान-प्रदान करते थे। इसके अलावा आतंकियों तक खुफिया और संवेदनशील जानकारी पहुंचाते थे।  गिरफ्तार दोनों आतंकियों के नाम बिलाल अहमद चोपान और मुर्शलीन बशीर शेख बताया गया है। बिलाल अहमद चोपान त्राल के वगाद इलाके का रहने वाला है, जबकि मुर्शलीन बशीर शेख पंपोर के चटलाम इलाके का रहने वाला है। इन दोनों के पास से ऐसे कई सामान मिले हैं जो आतंकियों के साथ उनकी साठगांठ को बताता है। पुलिस के मुताबिक दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिला...

Bharti Singh And Her Husband Taken Custody IN Drug Case.

Image
ड्रग्‍स केस: हिरासत में लिए गए भारती सिंह और उसका पति Mumbai:  मुंबई में कॉमेडिनयन भारती सिंह के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापा मारा है, जिसके बाद एनसीबी की टीम भारती सिंह और उनके पति को पूछताछ के लिए साथ ले गई। अब खबर आ रही है कि भारती सिंह और उसके पति हर्ष को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है। कमेडियन भारती सिंह अपनी लाल मर्सडीज में एनसीबी के अधिकारियों के साथ ही जबकि एनसीबी की ईको कार में उसक पति हर्ष था। दोनों की एनसीबी की टीम जोनल ऑफिस लेकर गई। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखड़े ने कहा कि दोनों भारती और हर्ष को पूछताछ करने के लिए हमने हिरासत में लिया है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि एनसीबी की टीम ने एक ड्रग्स पेड़लर्स को भी गिरफ्तर किया। एनसीबी ने आज सुबह ही अंधेरी में भारती सिंह के घर पर छापा मारा था और वहां से गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि एनसीबी द्वारा पकड़े गए ड्रग पैडलर्स की निशानदेही पर भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर पर छापेमारी की गई। अब तक कई सितारे ड्रग्स मामले में एनसीबी के निशाने पर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता अर्जुन रामपाल से भ...