Corona Virus Rising Very Fast Again,46232 New Active Cases In Just 24 Hours And Many Dead.

फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आखिरी 24 घंटे में 46,232 नए मामले, इतने लोगों की मौत


News


New Delhi: भारत में अब फिर से कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते अब तक करीब 1.32 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या भी करीब 90 लाख तक पहुंच गई है। इस बीच अच्छी बात यह है कि अब तक करीब 85 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए है। देश भर में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,232 नए मामले सामने आए। 

इन 24 घंटों में 49,715 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं, जबकि 564 की मौत हो गई। अब तक देश भर में कुल 1,32,726 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 93.67% है, जबकि एक्टिव मरीज़ों की दर 4.85% है. देश में कोरोना से डेथ रेट 1.46% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.33% है. देश में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 84 लाख 78 हजार 124 है, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 39 हजार 747 है।

दिल्ली में हालात बेकाबू

वहीं, देश की राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली सरकार ने जिला स्वास्थ्य दलों को निर्देश दिया है कि वे घरों में पृथक-वास में रह रहे कोविड-19 मरीजों के पास जाएं और सुनिश्चित करें कि रोगी सभी नियमों का पालन करें। वहीं दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच क्षमता बढ़ा दी गई है और एक दिन में 37,000 से अधिक नमूनों की जांच की गयी। 

वहीं, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2284 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,21,688 हो गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 2284 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने के लिए कई राज्य सरकारों ने बड़े-बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। 


Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.