Congress Candidate Kamalnath Comment 'Item' on BJP Candidate Imarati Devi.
कमलनाथ के आइटम कमेंट पर बवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- एमपी की महिलाएं सिखाएंगी सबक
New Delhi: मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की तैयारियों के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कह दिया, जिसके बाद से ही एमपी की सियासत गरमाई हुई है। सीएम शिवराज ने आज मौन व्रत रखने का ऐलान किया हैं तो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ को मध्य प्रदेश की महिलाएं सबक सीखाएंगी।
कमलनाथ पर भड़के सीएम शिवराज ने कहा है कि कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का इस्तेमाल कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी है। कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में बीजेपी नेताओं ने आज एमपी में 2 घंटे का मौन व्रत रखने का ऐलान किया है।
हालांकि बाद में कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि आइटम असम्मानजनक शब्द नहीं, मैं भी आइटम हूं, आप भी आइटम हैं। इमरती देवी उन पूर्व विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है।
कमलनाथ की टिप्पणी करते हुए डबरा निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव लड़ रही भाजपा की महिला उम्मीदवार इमरती देवी ने उनकी आलोचना की। इमरती देवी ने कहा, “मैं एक दलित समुदाय से आती हूं। क्या दलित घर में पैदा होना गलत है? क्या गरीब परिवार में पैदा होना मेरे लिए गलत है?” उन्होंने कमलनाथ के निष्कासन का भी आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग महिलाओं के बारे में अश्लील भाषा बोलते हैं, उनके साथ हमदर्दी नहीं रखी जानी चाहिए। अगर महिलाओं को इस तरह की भाषा में बात की जाती है, तो वे कैसे प्रगति करेंगी? उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की है कि कमलनाथ जैसे आदमी को कांग्रेस में नहीं रखना चाहिए। इमरती देवी ने ये भी कहा कि कोई और महिला होती को ऐसे बयान पर फांसी लगाकर जान दे देती।
दूसरी ओर, कमलनाथ के बयान पर भाजपा द्वारा इमरती देवी के सम्मान में मौन विरोध किया जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चव्हाण भोपाल में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मौन पालन रखेंगे। साथ ही, पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा कमलनाथ के खिलाफ सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आंदोलन करेगी।
Comments
Post a Comment